वो सात हाई प्रोफाइल वकील, जिन्होंने आसाराम का केस लड़ा
बड़े-बड़े वकील लग गए लेकिन आसाराम को नहीं बचा पाए
आसाराम बापू. स्वयंघोषित भगवान. आसाराम ने अपना केस लड़ने के लिए देश के एक से बढ़कर एक नामी वकीलों की सेवाएं ली. वकीलों की इस भीड़ में सात वकील ऐसे हैं, जिनको पूरा हिंदुस्तान जानता है. लॉ की दुनिया के ये बड़े नाम हैं. ये वकील हैं सुब्रमण्यम स्वामी, यूयू ललित, राजू रामचंद्रन, सलमान खुर्शीद, केटीएस तुलसी, सिद्धार्थ लूथरा और रामजेठ मलानी.