The Lallantop

शशि थरूर ने ऐसा क्या बोला कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वायरल हो गए?

Shashi Tharoor on Pakistan and Operation Sindoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर से पूछा गया कि भारत हमलों को लेकर पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराता रहा है, इसके सबूत क्या हैं? फिर जो जवाब मिला उसने पूरे इंटरव्यू को वायरल कर दिया.

post-main-image
शशि थरूर ने कहा कि पाकिस्तान कोई भी चीज़ नहीं मानता. (फ़ाइल फ़ोटो- इंडिया टुडे)

भारत-पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) का एक वीडियो वायरल है. इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी किसी भी हरकत की ज़िम्मेदारी नहीं लेता. बल्कि हर बात को मानने से इनकार कर देता है. शशि थरूर ने ये भी बताया कि भारत के जवाबी हमले का नाम ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) क्यों इतना लोकप्रिय हो गया है.

शशि थरूर ने सऊदी अरब के टीवी चैनल अल अरबिया को एक इंटरव्यू दिया. इसमें वो भारत-पाकिस्तान तनाव पर बातचीत कर रहे थे. 9 मई को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस इंटरव्यू में जब शशि थरूर से पूछा गया कि ऑपरेशन सिंदूर नाम इतना महत्वपूर्ण क्यों है. तब उन्होंने कहा,

सिंदूर विवाहित महिलाएं अपने बालों के बीच लगाती हैं. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश की चेतना में एक नई दुल्हन की छवि उभरी, जो अपने हनीमून पर अपने पति के शव के पास गमगीन होकर घुटनों के बल बैठी थी. दूसरे शब्दों में, आतंकवादी हमले ने उसके माथे का सिंदूर मिटा दिया था. क्योंकि सिर्फ़ विवाहित महिलाएं ही इसे लगाती हैं.

शशि थरूर ने जिस महिला का ज़िक्र किया, वो भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल थीं. पहलगाम हमले के बाद हिमांशी की तस्वीर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. शशि थरूर ने आगे कहा,

ये (ऑपरेशन सिंदूर) एक बहुत ही भावनात्मक शब्द था. यह लोगों को याद दिलाता है कि क्या हुआ था और ये कार्रवाई क्यों जरूरी थी. सिंदूर का रंग ख़ून के रंग से बहुत अलग नहीं है और यही ख़ून हमारे देश में आतंकवादियों ने बहाया था. मुझे लगा कि ऑपरेशन का नाम इस तरह रखना बहुत ही भावनात्मक और शक्तिशाली विकल्प था. ऑपरेशन का नाम शानदार है. जिसने भी ये नाम सोचा है, उसे शाबाश.

ये भी पढ़ें- केरल से मोदी ने शशि थरूर का नाम लेकर 'INDIA' को चिढ़ाया

कांग्रेस सांसद शशि थरूर अंतरराष्ट्रीय मचों पर भारत की स्थिति को स्पष्ट करते रहे हैं. इस बार भी उन्होंने यही किया. उनसे पूछा गया कि भारत हमलों को लेकर पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराता रहा है, इसके सबूत क्या हैं? इस पर शशि थरूर ने कहा कि पाकिस्तान इनकार करने में माहिर है. शशि थरूर ने बताया,

जब तक कि एक आतंकवादी को जिंदा नहीं पकड़ लिया गया, पाकिस्तान ने 2008 के 26/11 मुंबई हमलों से कुछ भी लेना-देना नहीं होने की बात कही. बाद में पाकिस्तानियों को ये मानना पड़ा कि आतंकवादी ने जो भी कहा वो उनकी (पाकिस्तान की) भाषा थी. उन्होंने ये भी जानने से इनकार किया कि ओसामा बिन लादेन कहां था, जब तक कि वो पाकिस्तानी सेना के बेस से कुछ ही दूर एक बिल्डिंग में नहीं पाया गया.

शशि थरूर ने आगे जोड़ा,

यही पाकिस्तान का तरीक़ा रहा है कि हमें लगातार सबूत दिखाते रहो. फैक्ट है कि पर्याप्त परिस्थितिजन्य सबूत (circumstantial evidence) हैं और इंटेलिजेंस इंटरसेप्ट्स हैं. जिनके आधार पर भारत कार्रवाई कर रहा है.

बताते चलें, कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद, भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया. 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच में संघर्ष देखने को मिला है.

वीडियो: J&K Ground Report: पाकिस्तान की बमबारी का मंज़र के बारे में लोगों ने क्या बताया...