The Lallantop

'आंख के बदले आंख...' भारत-पाक तनाव के बीच अंबाती रायडू ने ऐसा क्या कह दिया कि बुरी तरह ट्रोल हो गए

India-Pakistan Tension के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर Ambati Rayudu की खूब चर्चा हो रही है. वजह है उनकी एक पोस्ट, जिसे लेकर यूजर्स उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. लेकिन रायडू ने पोस्ट में ऐसा क्या लिख दिया?

post-main-image
अंबाती रायडू की पोस्ट को लेकर फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं (फोटो: आजतक)

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. पाकिस्तान लगातार LOC पर फायरिंग कर रहा है. 8 मई की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल्स के जरिए जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया. इन सबके बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू की खूब चर्चा हो रही है. वजह है उनकी एक पोस्ट, जिसे लेकर यूजर्स उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.

पोस्ट में क्या लिखा?

दरअसल, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट किया. उसमें लिखा,

आंख के बदले आंख, दुनिया को अंधा बना देगी.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी इस कथन में विश्वास रखते थे. ये कथन उनके अंहिसा के दर्शन को दर्शाता है. ये उनका मूल विचार है कि नहीं, इस पर बहस अभी जारी है. लेकिन कुल जमा बात ये कि इस कथन का मतलब है कि “बदला लेने की भावना, अंततः एक ऐसे चक्र को जन्म देगी जो सभी को नुकसान पहुंचाएगी.” खैर खबर पर वापस आते हैं. रायडू ने ठीक बात लिखी. लेकिन उनके फैंस को इस पोस्ट की टाइमिंग ठीक नहीं लगे. इसलिए उन्होंने रायडू को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

रायडू के एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,

डिलीट कर दो भाई, इसके लिए मैं भी तुम्हारा बचाव नहीं कर सकता. 

एक दूसरे यूजर ने लिखा, “कुछ तो शर्म करो, CSK के फैन्स भी तुम्हारा बचाव नहीं करेंगे.”

एक यूजर ने तो ये कमेंट कर दिया, “दूसरा विकल्प यह है कि हम अपनी दोनों आंखें खो दें. इसका समर्थन केवल आप ही कर सकते हैं ताकि आप अपने स्थान पर किसी और को वर्ल्ड कप में जाते हुए न देख सकें.”

एक ने लिखा, “अंबाती, यह बिल्कुल भी स्वीकार्य (एक्सेप्टेबल) नहीं है.”

ये भी पढ़ें: 'मुझे फर्क नहीं पड़ता...' रायडू पर आप कितना भी सवाल उठा लो, वो हमेशा धोनी को सपोर्ट करते रहेंगे!

रायडू ने किया ‘डैमेज कंट्रोल’

ट्रोलिंग के बाद रायडू यहीं नहीं रुके, तकरीबन 2 घंटे बाद उन्होंने एक दूसरी पोस्ट की और शांति अपील की. ये पिछली पोस्ट की व्याख्या थी. उन्होंने पिछले पोस्ट को जोड़ते हुए लिखा,

आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देती है. आइए याद रखें - यह कमजोरी का आह्वान नहीं है, बल्कि समझदारी की याद दिलाता है. न्याय को दृढ़ रहना चाहिए, लेकिन मानवता की दृष्टि कभी नहीं खोनी चाहिए. हम अपने देश से बेइंतहा प्यार कर सकते हैं और फिर भी अपने दिलों में करुणा रख सकते हैं. देशभक्ति और शांति साथ-साथ चल सकते हैं.

उनकी इस पोस्ट पर कुछ फैंस तो सहमत नजर आए, लेकिन कुछ ने उन्हें जमकर खरी-खोटी भी सुनाई.  बता देंं कि 8 मई की रात को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया. भारत के S-400 डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया. 

वीडियो: अंबाती रायडू का ट्रोलर्स को जवाब, हमेशा धोनी को सपोर्ट करेंगे