The Lallantop

देश सेवा कीजिए, आइए... चंडीगढ़ में प्रशासन ने की अपील, उमड़ पड़ी युवाओं की भीड़

Chandigarh News: India-Pakistan Tension के बीच चंडीगढ़ में लोगों से सिविल डिफेंस वालंटियर के तौर पर काम करने की अपील की गई. इन्हें तैनाती से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें सिविल डिफेंस के बुनियादी नियम, पुलिस प्रक्रिया, राहत और बचाव कार्य और लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के तरीके सिखाए जाएंगे.

post-main-image
काफी संख्या में उमड़े लोग. (फोटो- सोशल मीडिया)

भारत पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan Tension) के बीच चंडीगढ़ में युवाओं से सिविल डिफेंस वालंटियर (Civil Defense Volunteer In Chandigarh) के तौर पर जुड़ने की अपील की गई. यह अपील चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर (DC) ने शुक्रवार 9 मई को की. उन्होंने युवाओं से 10 मई तक सिविल डिफेंस जॉइन करने की अपील की. जॉइन करने के बाद उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद उन्हें अलग-अलग इलाकों में तैनात किया जाएगा. बताया जाता है कि इस अपील के बाद सिविल डिफेंस वालंटियर बनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 

न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव ने कहा,

सिविल डिफेंस एनरोलमेंट और ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने के लिए 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग 10 मई तक अप्लाई कर सकते हैं. जो कैंडिडेट सिविल डिफेंस जॉइन करना चाहते हैं, वे शनिवार सुबह 10:30 बजे से चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आ सकते हैं. ट्रेनिंग के बाद वॉलिंटियर्स को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा.

कितने दिन की ट्रेनिंग?

उन्होंने बताया कि इलाकों में तैनात करने से पहले युवाओं को एक हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें सिविल डिफेंस के बुनियादी नियम, पुलिस प्रक्रिया, राहत और बचाव कार्य और लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के तरीके सिखाए जाएंगे.

LIVE Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़ी सारी खबरें लाइव पढ़ें

कहां होंगे तैनात?

ट्रेनिंग के बाद उन लोगों को चुना जाएगा जो इन कामों के लिए फिट माने जाएंगे. इसके बाद चुने हुए सिविल डिफेंस वॉलिटिंयर्स को कॉन्फ्लिक्ट के समय सेक्टरों, बाज़ारों और आसपास के गांवों में तैनात किया जाएगा. वैकेंसी और अधिकतम उम्र सीमा कितनी है, फिलहाल यह तय नहीं है. महिलाएं भी इसमें शामिल हो सकती हैं.

K
युवाओं की लंबी-लंबी लाइनें लगीं. (वीडियो ग्रैब)
उमड़ पड़ी भीड़

इस अपील के बाद शनिवार को उस जगह पर हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े, जहां लोगों से आने को कहा गया था. सिविल डिफेंस वालंटियर बनने पहुंचे युवा 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगा रहे थे.

उधर, आज विदेश मंत्रालय और सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर जानकारी दी गई है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार फेक न्यूज फैलाया जा रहा है. उन्होंने आगाह किया कि इन फर्जी खबरों पर भरोसा ना किया जाए. भारत के सारे एयर डिफेंस स्टेशन पूरी तरह से सुरक्षित हैं. 

वीडियो: J&K Ground Report: पाकिस्तान की बमबारी का मंज़र के बारे में लोगों ने क्या बताया...

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स