Pahalgam Terror Attack और Operation Sindoor के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ा जा रहा है. इस तनाव पर देशभर से रिएक्शन्स आ रहे हैं. अब हाल ही में Sanjay Dutt ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि अब भारत बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने सैन्य बल पर बहुत गर्व है, जो बहादुरी से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच संजय दत्त बोले, ये हमारी लड़ाई है, तब तक लड़ेंगे जब तक...
Operation Sindoor और Pahalgam Terror Attack पर Sanjay Dutt ने कहा, ज़रूरत पड़ी तो हम हर संभव तरीके से योगदान देंगे.

संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
''हमारे लोगों पर लगातार हो रहे अटैक को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अब हम संकोच के साथ नहीं बल्कि पूरी ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ जवाब देंगे. पूरी दुनिया को ये समझना होगा कि ये लड़ाई लोगों के खिलाफ या किसी देश के खिलाफ नहीं है. बल्कि आतंक के खिलाफ है. जिससे डर और अराजकता फैल रही है. इसमें कोई शक नहीं कि अब हम किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेंगे.''
संजय दत्त ने लिखा,
''ये आतंकवादी बुज़दिल हैं, जो हिंसा के पीछे छुपे हुए हैं. वो छिपकर वार करते हैं. मगर उन्हें अब समझना होगा कि हम वो देश हैं, जो झुकता नहीं. जितनी बार भी उन्होंने हमें बांटने की कोशिश की है हम और मज़बूत हो गए हैं. हमारी एकता, हमारी आत्मा और हमारी वापस खड़े हो जाने की इच्छा शक्ति, उनकी नफरत से बहुत बड़ी है.''
''मुझे अपने सैन्य बलों पर गर्व है. वो मज़बूती और बिना डरे खड़े हैं. अपनी हिम्मत और जज़्बे से आतंक का भरपूर जवाब दे रहे हैं. वो बस बॉर्डर पर ही हमारे लिए नहीं लड़ रहे बल्कि वो हमारे बच्चों के सपनों को डिफेड कर रहे हैं. हमारे घर की शांति की रक्षा कर रहे हैं और इस देश की आत्मा को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. वो असली हीरो है और मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं.''
संजय दत्त ने आगे जोड़ा,
''ये बस उनकी लड़ाई नहीं है. ये हमारी लड़ाई है. बतौर नागरिक, हमें साथ में खड़े रहना है. हमें बिल्कुल भी डरना नहीं है. ये लड़ाई शायद आज न खत्म हो, मगर हमारी शक्ति, दृढ़ निश्चय और एकता अंत समय तक रहेगी. हम तैयार हैं, अगर ज़रूरत पड़ी तो हम हर संभव तरीके से योगदान देंगे.''
''हम एक हैं. हम मज़बूत हैं. और हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हमें न्याय और शांति नहीं मिल जाती.''
संजय दत्त के इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. उनकी भावना को अपनी भावना बता रहे हैं. वैसे संजय दत्त से पहले ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड कई दिग्गज सितारे भी अपना रिएक्शन्स दे चुके हैं.जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रजनीकांत, अल्लू अर्जुन, Jr. NTR, कंगना रनौत और अनुपम खेर जैसे लोगो का नाम शामिल है.
वीडियो: सलमान खान और संजय दत्त एक्शन फिल्म में साथ नजर आएंगे, फोकस इस एक चीज़ पर