The Lallantop

'वैभव जैसा नहीं बनना...' CSK के युवा खिलाड़ी को उनके पिता ने ऐसी सलाह क्यों दे डाली?

राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जमाया था. वैभव लीग में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे. ऐसे में हर कोई उनकी मिसाल दे रहा है लेकिन CSK के युवा प्लेयर को उनके पिता ने उनके जैसा नहीं बनने की सलाह दी है.

post-main-image
वैभव सूर्यवंशी IPL में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी है. (Photo-PTI)

IPL 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) ने जो शानदार शतक लगाया, वह शतक इस सीजन की हाईलाइट है. ऑक्शन से लेकर वैभव के डेब्यू तक की कहानी पूरे सीजन में छाई रही. लोग बच्चों को, युवा क्रिकेटर्स को वैभव जैसा बनने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन इस बीच इस सीजन के एक और युवा स्टार के पिता ने बेटे से अपील की है कि वह वैभव से प्रेरित न हो.

वैभव के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने भी इस लीग में शानदार डेब्यू किया. वह महज 17 साल के हैं. म्हात्रे ने तीन मई को आरसीबी के खिलाफ 94 रन की पारी खेली थी. इस पारी के बाद उनकी और वैभव सूर्यवंशी की तुलना शुरू हो गई. हालांकि आयुष के पिता ने बेटे से अपील की है वह वैभव जैसा न बने.

आयुष के पिता योगेश ने मिड डे से कहा,

मैंने आयुष से कहा है कि वो और वैभव दो बहुत अलग बल्लेबाज हैं और अगर कोई उसकी तुलना वैभव से करता है, तो उसे यह बात दिमाग में नहीं रखनी चाहिए. मैंने उससे यह भी कहा है कि वैभव की नकल करने या उसकी तरह शतक बनाने की कोशिश न करे. मेरा मानना ​​है कि आयुष को खुद पर कोई दबाव लेने और बड़ी चीजें करने की कोशिश करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. उसे अभी लंबा सफर तय करना है.

यह भी पढ़ें -'जिनके खुद के घर शीशे के हैं...' गंभीर ने बिना नाम लिए कॉमेंटेटेर्स को गंदा लपेट लिया 

आरसीबी के मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी आयुष से बात करते दिखाई दिए थे. योगेश ने बताया,

धोनी ने शांति से आयुष से कहा कि वह अच्छा खेला. आगे भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करना है. हो सकता है कि ये सिर्फ़ कुछ शब्द हों, लेकिन धोनी, जिनका आयुष बहुत सम्मान करता है, उनके मुंह से ये शब्द बहुत मायने रखते हैं. ऐसा लगा कि धोनी आयुष को आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपकर उसकी क्षमता पर भरोसा दिखा रहे हैं.

बताते चलें कि आयुष म्हात्रे ने अब तक लीग में चार मैच खेले हैं और 40.75 के औसत से 163 रन बनाए हैं. वहीं वैभव ने पांच मैच में 31.00 के औसत से 155 रन बनाए हैं.

 

वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स