वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. इससे पहले सभी टीम्स प्रैक्टिस मैच खेल रही हैं. जिसमें पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) भी शामिल है. 3 अक्टूबर को पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में प्रैक्टिस मैच खेला. इस मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम ने ग्राउंड (Pakistan fielding) पर कुछ ऐसा किया, जिसे देख फैन्स तो क्या शिखर धवन (Shikhar dhawan) जैसे दिग्गज क्रिकेटर तक अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
पाकिस्तान की फील्डिंग का Video देख शिखर धवन जो बोले, पक्का वहां वाले जल-भुन जाएंगे!
World cup 2023 के प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग को देख फैन्स तो क्या Shikhar dhawan जैसे दिग्गज क्रिकेटर तक अपनी हंसी नहीं रोक पाए. साथ ही कमेंट भी लिख दिया.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग को देख उनका मजाक बन रहा है. टीम की फील्डिंग को देखते हुए शिखर धवन ने सोशल मीडिया पोस्ट कर पाकिस्तानी टीम की चुटकी ली. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पाकिस्तान की इस फील्डिंग का वीडियो पोस्ट किया. जिसके कैप्शन में गब्बर ने लिखा,
''पाकिस्तान और फील्डिंग की कभी न खत्म होने वाली प्रेम कहानी.''
इसके साथ ही धवन ने हंसने वाली इमोजी भी लगाई.
ये भी पढ़ें: BCCI की ऐसी तैयारी, वर्ल्ड कप से पहले ही खिसियाई टीम इंडिया!
क्या हुआ था?दरअसल हुआ ये कि ऑस्ट्रेलियन इनिंग का 23वां ओवर हारिस रऊफ डाल रहे थे. ओवर की पहले गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने डीप स्क्वायर लेग की ओर खेला. गेंद को पकड़ने के लिए थर्ड मैन से मोहम्मद वसीम जूनियर और डीप स्क्वायर लेग से मोहम्मद नवाज ने दौड़ लगाई. और दोनों ही खिलाड़ी गेंद को आराम से पकड़ सकते थे. लेकिन हुआ वही जो साल 2008 में अजमल और शोएब मलिक के बीच हुआ था. नवाज को लगा कि गेंद वसीम पकड़ेंगे और वसीम को लगा कि गेंद नवाज पकड़ेंगे. बस इसी गफलत में गेंद दोनों के बीच से निकल गई और ऑस्ट्रेलिया को एक बाउंड्री मिल गई.
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 351 रन टांग दिए. तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 71 गेंद पर सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. जबकि कैमरन ग्रीन ने 50 रन की पारी खेली.वहीं जोस इंग्लिस और डेविड वॉर्नर ने 48-48 रन बनाए. पाकिस्तानी टीम के लिए उस्मा मीर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. वहीं शादाब खान, हारिस रऊफ,मोहम्मद वसीम जूनियर और मोहम्मद नवाज को 1-1 विकेट मिला.
जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.4 ओवर में 337 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तानी टीम के लिए अच्छी बात ये रही कि कप्तान बाबर आजम मैच में गजब के टच में दिखे. बाबर 59 गेंद पर 90 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए. जबकि इफ्तिखार अहमद ने 83 और मोहम्मद नवाज ने 50 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने तीन विकेट लिए.
बताते चलें कि पाकिस्तान अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को इंडिया के खिलाफ होगा.