पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) का भारत ने करारा जवाब दिया है. भारत की तरफ से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक (Airstrike in Pakistan) की गई है. सेना ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) का नाम दिया है. इस ऑपरेशन को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) समेत कई लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है.
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑपरेशन सिंदूर का एक पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
'पत्थर का जवाब फूल से वो भी गमले के साथ', ऑपरेशन सिंदूर पर वीरू ने पाकिस्तान को बढ़िया कूटा है
Operation Sindoor के जरिए भारत की तरफ से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है. इस ऑपरेशन को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच Gautam Gambhir, Sachin Tendulkar और Virender Sehwag समेत कई लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है.
.webp?width=360)
जय हिंद.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने लिखा,
एकता में निडर, ताकत में असीम. भारत की सबसे बड़ी ढाल उसके लोग हैं. इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. हम एक टीम और एक आवाज हैं! जय हिंद
वीरेंद्र सहवाग ने X पोस्ट में लिखा,
अगर आप पर कोई पत्थर फेंके तो आप उसपर फूल फेंको. लेकिन गमले के साथ. जय हिंद
शिखर धवन ने लिखा,
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. भारत माता की जय.
सुरेश रैना ने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें #JaiHind का यूज किया गया है.
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा,
हम सब एक साथ खड़े हैं. जय हिंद!
ये भी पढ़ें: 'हमने पहलगाम का बदला ले लिया... ' भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की एक-एक जानकारी दी
पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओक्षा ने लिखा,
जय हिन्द, जय हिन्द की सेना
पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने लिखा,
भारत माता की जय.
वहीं, पूर्व पेसर चेतन शर्मा ने लिखा,
जब बात सुरक्षा की हो, तो भारत संकोच नहीं करता. ऑपरेशन सिंदूर एक जवाब नहीं, एक संदेश है.
वहीं, दिग्गज क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने लिखा,
सटीकता. संकल्प और शक्ति. भारत ऐसे ही जवाब देता है.
बताते चलें कि 7 मई को भारतीय सेना की दो महिला अधिकारी और विदेश सचिव इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को ब्रीफ किया. विंग कमांडर व्योमिका सिंह, कर्नल सोफिया कुरैशी और विदेश सचिव विक्रम मिस्री ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि रात एक बजकर पांच मिनट और एक बजकर 30 मिनट के बीच ऑपरेशन हुआ. पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के लिए ये ऑपरेशन हुआ. पाकिस्तान और POK में 9 टारगेट पहचाने गए थे, और इन्हें इंडियन आर्मी और एयरफोर्स ने तबाह कर दिया. इस दौरान आतंकियों के लॉन्चपैड, ट्रेनिंग सेंटर्स टारगेट किए गए. उन्होंने ये भी बताया कि भारत की तरफ से कोई भी अटैक पाकिस्तानी आर्मी के ठिकानों पर नहीं किया गया है.
वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल