The Lallantop

गुजरात टाइटंस की जीत के बाद कोच आशीष नेहरा की मैच फीस क्यों कट गई?

लगातार मैच जीतती आ रही मुंबई की टीम इस बार ट्रैक से उतर गई. इस हार के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बीसीसीआई (BCCI) की सजा का भी सामना करना पड़ा. वहीं गुजरात के कोच आशीष नेहरा को भी बोर्ड ने सजा सुनाई है.

Advertisement
post-main-image
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा. (PTI- Photo)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 6 मई को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई को IPL के बारिश के खलल के बावजूद गुजरात ने DLS के आधार पर तीन विकेट से हराया. लगातार मैच जीतती आ रही मुंबई की टीम इस बार ट्रैक से उतर गई. इस हार के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को BCCI की सजा का भी सामना करना पड़ा. गुजरात के कोच आशीष नेहरा को भी बोर्ड ने सजा सुनाई है.  

Advertisement

IPL की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि हार्दिक पंड्या को उनकी टीम के स्लो ओवर रेट के कारण सजा दी गई है. बयान में लिखा है,

पंड्या पर 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. मुंबई की बाकी टीम और इम्पैक्ट प्लेयर्स पर छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस के 25 प्रतिशत में से जो कम हो, का जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - 'जिनके खुद के घर शीशे के हैं...' गंभीर ने बिना नाम लिए कॉमेंटेटेर्स को गंदा लपेट लिया 

आशीष नेहरा पर भी लगा जुर्माना

नेहरा की गलती के बारे में विज्ञप्ति में बताया नहीं गया, लेकिन बारिश के कारण बार-बार मैच रुकने के दौरान उन्हें आपा खोते देखा गया था. वह फील्ड अंपायर्स से भी काफी अग्रेसिव होकर बात करते हुए नजर आए थे.

आशीष नेहरा को लेकर IPL ने कहा,

Advertisement

“गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और IPL आचार संहिता के उल्लंघन के कारण एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया है.”

मैच का हाल

मुंबई ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 155 रन बनाए. गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य का पीछा करते समय 18 ओवर में छह विकेट पर 132 रन बना लिए थे. तभी बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा. मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो टाइटंस को डीएलएस नियम से एक ओवर में 15 रन बनाने का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया.

वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement