The Lallantop

इस फॉर्मेट को पूरी तरह... सवालों में आए क्रिकेट के इस फॉर्मेट पर वसीम अकरम की बेबाक़ राय

बेन स्टोक्स रिटायरमेंट के बाद बढ़ी बहस.

post-main-image
अकरम के बेबाक़ बोल (File)

वनडे क्रिकेट (ODI Cricket). क्रिकेट के इस 50 ओवर के फॉर्मेट को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के संन्यास लेने के बाद तो ये सवाल और बढ़ गए हैं. स्टोक्स ने वर्कलोड का हवाला देकर क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. जिसके बाद कई लोग तो ये भी कह रहे हैं कि अब इसे पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए.

इन सब चर्चाओं के बीच पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज़ वसीम अकरम ने भी इस बहस में अपनी बात रखी है. अकरम के मुताबिक क्रिकेट में अब बस टेस्ट और T20I फॉर्मेट ही रहना चाहिए. वनडे क्रिकेट को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए.

वनडे क्रिकेट को करें खत्म

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के मुताबिक यह फॉर्मेट जल्द ही खत्म हो सकता है. इसके लिए उन्होंने व्यस्त कार्यक्रम के साथ-साथ लोगों के इस फॉर्मेट के प्रति कम हो रही रुचि का हवाला भी दिया है. अकरम ने टेलीग्राफ के एक पॉडकास्ट कार्यक्रम वॉनी एंड टफ़र्स क्रिकेट में कहा,

'एक खिलाड़ी के लिए वनडे क्रिकेट खेलना काफी थका देने वाला होता है. वनडे क्रिकेट को इन दिनों जबरदस्ती घसीटा जा रहा है. T20I के बाद वनडे क्रिकेट ऐसा लगता है, जैसे यह कई दिनों तक चल रहा है. इसलिए खिलाड़ी छोटे प्रारूप के साथ-साथ टेस्ट पर ही ध्यान दे रहे हैं. अथॉरिटीज़ को अब इस फॉर्मेट को बंद कर देना चाहिए. T20I क्रिकेट ज्यादा आसान है. सिर्फ चार घंटे में खेल खत्म हो जाता है. दुनिया भर में इस फॉर्मेट की लीग आ चुकी हैं, जिससे इस फॉर्मेट में खूब पैसा भी बनता है. मैं मानता हूं कि मॉर्डन डे क्रिकेट का T20 और टेस्ट क्रिकेट अहम हिस्सा है. वनडे क्रिकेट तो अब मर रहा है.'

अकरम के मुताबिक वनडे में इंग्लैंड में स्टेडियम फुल हो सकता है, जबकि बाकी देशों में ऐसा संभव नहीं है. अकरम ने कहा,

‘इंग्लैंड में आपके स्टेडियम भर जाते हैं. लेकिन भारत में, पाकिस्तान में विशेष रूप से श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका में वनडे क्रिकेट में स्टेडियम नहीं भरने वाले हैं. जिम्मेदार लोगों को इस दिशा में गंभीरता से सोचना चाहिए.’

जिस तरह से एक के बाद एक कई दिग्गज क्रिकेट के इस फॉर्मेट को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में क्रिकेट के इस फॉर्मेट का भविष्य सच में खतरे में नजर आ रहा है. अब देखना होगा कि आगे आने वाले दिनों में इसमें कुछ बदलाव आता है या नहीं.

बेन स्टोक्स ने विराट कोहली की तारीफ में क्या कहा?