The Lallantop

विराट कोहली, नवीन-उल-हक की फिर लड़ाई करवाकर मानेंगे स्विगी, LSG!

वनडे वर्ल्ड कप में India vs Afghanistan हो रहा है. IPL 2023 के बाद पहली बार Virat Kohli और Naveen Ul Haq का आमना-सामना हो रहा है. ऐसे में ट्विटर पर क्या हवा बह रही है?

post-main-image
फिर शुरू हो गया, विराट-नवीन... (तस्वीर - ट्विटर)

इंडिया वर्सेस अफ़ग़ानिस्तान (IndvsAfg). वनडे वर्ल्ड कप में भारत का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में दो प्लेयर्स की खूब चर्चा है. एक तो विराट कोहली (Virat Kohli), जो कमोबेश हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. दूसरा नाम एक अफ़ग़ानी का है, जो पहले भी विराट के साथ वायरल हो चुके हैं. नाम है नवीन-उल-हक (Naveen Ul Haq). भारत के खिलाफ़ नवीन को अफ़ग़ानिस्तान की प्लेइंग XI में चुना गया है.

IPL 2023 में 1 मई को बैंगलोर और लखनऊ के बीच मैच हुआ. इस मैच में दोनों प्लेयर्स भिड़ गए थे. झगड़े में LSG के मेंटॉर गौतम गंभीर भी शामिल हुए थे. बाद आगे बढ़ी और सोशल मीडिया तक पहुंची. दोनों प्लेयर्स की तरफ से क्रिप्टिक पोस्ट्स और स्टोरिज़ आईं, फ़ैन्स ने अंदाज़ा लगाया, एक दूसरे के लिए होगा. अब स्विगी और लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक बार फिर इस डिबेट को हवा दे दी है.

LSG ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ग्राफिक चिपकाया. इसमें लिखा था - आम कब नहीं खाना चाहिए. इसके साथ कैप्शन लगाया, आज! आज यानी 11 अक्टूबर, जब भारत-अफ़ग़ानिस्तान का मैच हो रहा है. 

अब आम का कनेक्शन क्या है, ये भी जान लीजिए. दरअसल विराट से झगड़े के बाद नवीन ने रोहित शर्मा को आउट करते हुए एक फोटो शेयर किया था, जो मैच टीवी पर चल रहा था. इसपर उन्होंने लिखा था, स्वीट मैंगोज़. यानी मीठे आम.

अब इसका कोहली से क्या कनेक्शन? दरअसल कोहली का निकनेम चीकू है. बस, इसलिए ही दोनों को जोड़ दिया गया. एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को हराया. उसके बाद उनके तीन क्रिकेटर्स ने नवीन को ट्रोल करते हुए फ़ोटो पोस्ट की थी.

फुड डिलेवरी ऐप स्विगी ने भी ट्वीट कर विराट-नवीन डिबेट में अपना योगदान दिया. लिखा,

आज मैंगो आम है और चीकू ख़ास है.

इंडियन फ़ैन्स इस बात से पूरी तरह से इत्तेफ़ाक़ रखते होंगे. आपको बता दें, IPL 2023 के बाद नवीन और विराट का सामना पहली बार हो रहा है. एशिया कप में नवीन ने हिस्सा नहीं लिया था. वर्ल्ड कप से पहले ही उन्होंने वनडे टीम में वापसी की है.

India vs Afghanistan

इस मैच अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम ज़ाद्रान और रहमत शाह, तीनों को स्टार्ट्स मिले, पर कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सकता. 25 ओवर ख़त्म होने तक अफ़ग़ानिस्तान ने 105 रन बना लिए थे. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के मैच से एक बदलाव किया है. शार्दुल को रवि अश्विन की जगह मौका दिया गया है. 
 

वीडियो: विराट कोहली-नवीन उल हक़ के बीच लड़ाई किसने शुरू की, जानिए