The Lallantop

LoC पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में भारतीय सैनिक शहीद

पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में इंडियन आर्मी के 5 FD रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए.

post-main-image
पाकिस्तान की सेना LoC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान की सेना LoC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी में पुंछ में इंडियन आर्मी के के 5 FD रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए. 

बुधवार, 7 अप्रैल को व्हाइट नाइट कोर की  तरफ से X पर पोस्ट करते हुए बताया, 

"GOC और WhiteKnightCorps के सभी रैंक 5 Fd रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. उन्होंने 7 मई 25 को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान अपनी जान कुर्बान कर दी. हम Poonch सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर हमलों में पीड़ितों के साथ एकजुटता में खड़े हैं."

पाकिस्तान के सीज़फायर उल्लंघन में आज आम नागरिकों को भी जान गंवानी पड़ी. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अलग-अलग हिस्सों में 4 मासूमों की मौत हो गई. जान गंवाने वालों में 14 साल के अयान और 12 साल की अरूबा भी शामिल हैं. दोनों भाई-बहन थे. ये पुंछ जिले के कलानी गांव के रहने वाले थे. इसके अलावा मरने वालों में 7 साल की मरयम खातून और 13 साल के विहान भार्गव शामिल हैं.

स्थानीय जिला मजिस्ट्रेट ने एक आदेश में कहा, 

"मौजूदा स्थिति को देखते हुए, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), श्रीनगर की समग्र निगरानी में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (DEOC) कार्यालय को आपातकालीन कक्ष बनाया गया है."

इसी तरह से कश्मीर के 10 जिलों में नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. DM ने कहा कि नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे काम करेगा. इसमें दैनिक उपयोग की सभी चीजें मौजूद रहेंगी.भारतीय सेना और पुलिस के जवान सीमा से सटे इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं. इनमें बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. इन्हें सेना की ट्रकों से सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है. 

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कश्मीर में बारामुला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा के कुछ हिस्सों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं जम्मू संभाग में भी अधिकारियों ने राजौरी, पुंछ, कठुआ, जम्मू और सांबा जिलों के कुछ हिस्सों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर के बाद मसूद अजहर और ‘जैश-ए-मोहम्मद’ का क्या होगा? एक्सपर्ट ने बताया