The Lallantop

BGT के 'मिस्टर फिक्सिट' फिर से मैदान में? मांगी टेस्ट टीम की कप्तानी, BCCI का जवाब जान लीजिए

BCCI इंग्लैंड दौरे पर Shubman Gill को उप-कप्तान बना सकती है. टी20 और वनडे में उन्हें पहले ही ये जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है. इस बीच इंडियन टीम के एक सीनियर प्लेयर ने भी शॉट टर्म के लिए कप्तानी करने की इच्छा जताई है.

Advertisement
post-main-image
BCCI अगले हफ्ते इंग्लैंड दौरे के लिए टीम अनाउंस कर सकती है. (BCCI/Spotzpics)

IPL 2025 खत्म होते ही इंडियन टीम इंग्लैड दौरे (England Tour) की तैयारी में जुट जाएगी. इस दौरे पर टीम को पांच टेस्ट मैच खेलना है. अगले हफ्ते इस दौरे के लिए टीम की घोषणा हो सकती है. इससे पहले टीम की कप्तानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम के एक सीनियर प्लेयर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह कप्तानी करने की इच्छा जताई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल BCCI कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को रोहित शर्मा के विकल्प के रूप में देख रही है. जबकि रोहित ने टेस्ट कप्तान बने रहने की इच्छा जताई है. लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI मैनेजमेंट ने उनकी भूमिका को लेकर कोई गारंटी नहीं दी है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रोहित के संन्यास की अफवाह भी उड़ी थी. लेकिन उन्होंने इसको खारिज कर दिया. कई लोग कयास लगा रहे हैं कि इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है. लेकिन रोहित ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया न्यूजपेपर की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल को उप-कप्तान बना सकती है. टी20 और वनडे में उन्हें पहले ही ये जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है. इस बीच इंडियन टीम के एक सीनियर प्लेयर ने भी शॉट टर्म के लिए कप्तानी करने की इच्छा जताई है. लेकिन बोर्ड, सेलेक्टर और हेड कोच लॉन्ग टर्म समाधान की ओर देख रहे हैं.

रिपोर्टस की मानें तो हेड कोच गौतम गंभीर इस समस्या का लॉन्ग टर्म समाधान चाहते हैं. अस्थायी विकल्पों में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. न्यूजपेपर ने एक सूत्र के हवाले से बताया, नया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) सीजन शुरू हो रहा है. टीम के सेलेक्शन में भविष्य और निरंतरता को ध्यान में रखना होगा. कोच गौतम गंभीर ऐसे प्लेयर्स का ग्रुप चाहते है, जिनके साथ वो लंबे समय तक काम कर सके.

ये भी पढ़ें - 'विराट ने नहीं इंस्टा एल्गोरिद्म ने किया ब्लॉक!' अवनीत कौर के बहाने राहुल वैद्य ने कोहली पर तंज कस दिया

Advertisement

BCCI शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में कैप्टन के तौर पर ग्रूम करना चाह रहा है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है. उन्होंने टीम में  नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा को रिप्लेस किया है. लेकिन बल्ले से उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. 

वीडियो: IPL 2025: मयंक यादव की ऐसी गेंद, रोहित शर्मा को भेजा पवेलियन

Advertisement