The Lallantop

'गंभीर के लिए मैनेज करना...' लीडरशिप क्वालिटी की वजह से Asia Cup टीम में नहीं चुने गए अय्यर?

Shreyas Iyer ने वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी छाप छोड़ी है. उन्होंने IPL में भी बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया. इसके बावजूद उन्हें अब एशिया कप के लिए नहीं चुना गया.

Advertisement
post-main-image
श्रेयस अय्यर ने लंबे समय से टीम इंडिया के लिए टी20 मैच खेला. (Photo-PTI)

एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए जब टीम का एलान किया गया तब लोग श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका न मिलने से हैरान थे. अय्यर जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और IPL में खुद को साबित किया, उन्हें टी20 के लिए मौका नहीं दिया गया. चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के मुताबिक अय्यर की इसमें कोई गलती नहीं थी. सलेक्टर केवल 15 ही खिलाड़ी चुन सकते हैं. अगरकर ने भले ही वजह न बताई हो लेकिन इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज मोंटी पनेसर ने इसे लेकर बड़ा दावा किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
अय्यर की कप्तानी बनी उनके लिए मुसीबत

अय्यर ने IPL में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है. पनेसर को लगता है कि अय्यर की कप्तानी ही उनके सलेक्शन के आड़े आ रहे हैं. उन्होंने Indiatoday.in से कहा,

श्रेयस अय्यर के भारतीय टीम में जगह बनाने में शायद इसलिए दिक्कत आ रही है क्योंकि वह लीडरशिप क्वालिटी लेकर आते हैं. हालांकि टीम इंडिया को उसकी जरूरत नहीं है. अय्यर की जगह टीम को किसी युवा खिलाड़ी को लाने का मौका मिलता है, जिसे कोच गौतम गंभीर के लिए मैनेज आसान हो.

Advertisement
अय्यर को मिलना चाहिए टीम में मौका

पनेसर ने अय्यर की जमकर तारीफ की. उन्हें लगता है कि अय्यर जैसे खिलाड़ी को टीम में मौका मिलना चाहिए. अगर एक कप्तान के तौर पर नहीं तो एक बल्लेबाज के तौर पर. उन्होंने कहा,

तो मुझे लगता है कि आईपीएल में कप्तान होने के नाते, उनके लिए उस टीम में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन मेरा मानना ​​है कि अगर वह रन बनाते रहे, तो उन्हें खेलना चाहिए. लेकिन यह सिर्फ़ टैलेंट की बात है. उनके अंदर टैलेंट अविश्वसनीय है. मुझे लगता है कि भारत पहले कभी इतना लकी नहीं रहा कि वो एक साथ 2 से 3 टीमें बनाए और दुनिया के खिलाफ खेले. 

यह भी पढें- दिग्वेश राठी से बीच मैदान हुई भिड़ंत को लेकर बोले नितीश राणा, बोले- 'अगर मुझे उकसाया तो...'

Advertisement
एबी डिविलियर्स ने दिया अय्यर का साथ

इससे पहले एबी डिविलियर्स ने भी श्रेयस अय्यर के एशिया कप स्क्वाड में न होने पर हैरानगी जताई थी. उनके मुताबिक अय्यर के सलेक्शन के पीछे किसी तरह की राजनीति है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर सेलेक्शन पर निशाना साधते हुए कहा था,

अय्यर की अनुपस्थिति केवल प्रदर्शन के आधार पर नहीं थी और पर्दे के पीछे कुछ चल रहा है. उन्हें शामिल करने से अहंकार का टकराव हो सकता था. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अय्यर ने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है.

IPL में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन

पिछले दो IPL में श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान कमाल किया था. उन्होंने 2024 में केकेआर को खिताब जिताया था. उन्हें इसका उतना श्रेय नहीं मिला जितना कप्तान को मिलना चाहिए था. टीम ने उन्हें रिलीज भी कर दिया. पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपए में इस खिलाड़ी को खरीदा था. पंजाब किंग्स लंबे समय से आईपीएल में संघर्ष कर रही थी. 

2014 के आईपीएल के बाद से वह प्लेऑफ तक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे. लेकिन, श्रेयस अय्यर ने कप्तान बनते ही टीम ने शानदार खेल दिखाया. श्रेयस ने बतौर कप्तान अपने पहले सीजन में ही पंजाब किग्स को फाइनल तक पहुंचाया. इतना ही नहीं आईपीएल 2025 में उन्होंने 500 से ज्यादा रन भी बनाए. इसी कारण माना जा रहा था कि अय्यर को एशिया कप के लिए चुना जा सकता है. ये टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. 

वीडियो: राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स के कोच का पद, क्या वजह क्या पता चली?

Advertisement