The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Nitish Rana reaction on field Heated argument with Digvesh rathi in DPL

दिग्वेश राठी से बीच मैदान हुई भिड़ंत को लेकर बोले नितीश राणा, बोले- 'अगर मुझे उकसाया तो...'

Nitish Rana और Digvesh Rathi के बीच हुई बहस की काफी चर्चा हो रही है. दोनों प्लेयर्स एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान बीच मैदान भिड़ गए थे. अब इसको लेकर नितीश राणा की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertisement
Digvesh Rathi, Nitish rana, DPL
दिग्वेश राठी से विवाद पर नितीश राणा की प्रतिक्रिया सामने आई (फोटो: X)
pic
रविराज भारद्वाज
31 अगस्त 2025 (Updated: 31 अगस्त 2025, 02:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली प्रीमियर लीग में नितीश राणा (Nitish Rana) और दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) के बीच हुई बहस की काफी चर्चा हो रही है. दोनों प्लेयर्स एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान बीच मैदान भिड़ गए थे. मामला इतना बढ़ गया था कि अंपायर को बीच बचाव करने आना पड़ा. अब इसको लेकर नितीश राणा की प्रतिक्रिया सामने आई है.

राणा के मुताबिक ये पूरा विवाद दिग्वेश राठी की तरफ से शुरू किया गया था. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक राणा ने कहा,

ये सही या गलत की बात नहीं है. वो अपनी टीम के लिए मैच जितने आए थे और मैं अपनी टीम के लिए. लेकिन खेल का सम्मान करना मेरी भी जिम्मेदारी है और उनकी भी. शुरुआत उन्होंने ही की थी. मैं ये नहीं कहूंगा कि कैसे या क्या हुआ, क्योंकि वो सही नहीं होगा.

राणा ने आगे कहा,

लेकिन हां, अगर कोई मुझे उकसाएगा तो मैं चुप बैठने वालों में से नहीं हूं. क्योंकि मैंने हमेशा इसी अंदाज में क्रिकेट खेला है. अगर कोई सोचे कि मुझे उकसा कर आउट कर देगा, तो मैं छक्कों से जवाब भी दे सकता हूं. उस दिन जो हुआ, वो उसका एक उदाहरण था.

ये भी पढ़ें: बीच मैदान भिड़ गए नितीश राणा और दिग्वेश राठी, अब भारी जुर्माना लग गया है

राणा ने साथ ही कहा कि उन्होंने कभी भी कोई लड़ाई शुरू नहीं की. राणा ने कहा,

लड़ाई की शुरुआत जो करता है, उसे ही खत्म भी करना होता है. मेरी भी कई बार लड़ाई हुई है. लेकिन आज तक मैंने कभी भी इसकी शुरुआत नहीं की है. हां, अगर कोई पहले मुझसे कुछ कहता है, तो मैं हमेशा जवाब देता हूं और यही मेरा तरीका है.

क्या हुआ था?

ये वाकया दिल्ली प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले का है. 29 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम एलिमिनेटर मैच में आमने-सामने थीं. हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाती. इसी कारण मैच काफी टेंस था. वेस्ट लायंस की टीम 202 का लक्ष्य चेज कर रही थी. नितीश राणा स्ट्राइक पर थे. तभी दिग्वेश राठी गेंदबाजी करने आए. दिग्वेश राठी 8वां ओवर डालने आए. राठी गेंद डालने आते हैं और फिर बीच में ही रुक जाते हैं. इसके बाद जब वो फिर से गेंद डालने आए तो नितीश राणा हट गए.

अगली गेंद पर नितीश राणा ने छक्का जड़ दिया. इस छक्के के बाद नितीश ने दिग्वेश राठी का सिग्नेचर स्टाइल कॉपी किया और सेलिब्रेट किया. नितीश राणा नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे और बल्लेबाज से कुछ बातचीत कर रहे थे. ऐसा लगा कि दिग्वेश ने उस समय कुछ कहा जिसे सुनकर नितीश राणा भड़क गए. नितीश गुस्से में दिग्वेश की ओर बढ़ते दिखाई दिए. अंपायर ने भी आकर बीच-बचाव किया. नितीश राणा ने राठी के इस ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाया.

दोनों ही प्लेयर पर मैच के बाद डिसीप्लिनरी एक्शन लिया गया. दिग्वेश राठी पर अनुच्छेद 2.2 (लेवल 2) का उल्लंघन करने के चलते मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. जबकि नितीश राणा पर अनुच्छेद 2.6 (लेवल 1) का उल्लंघन करने के चलते मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.

वीडियो: बीच मैदान भिड़ गए नितीश राणा और दिग्वेश राठी, भारी जुर्माना लगा है

Advertisement