साल 2023 में गुजराती फिल्म Vash रिलीज हुई. इस फिल्म को Krishnadev Yagnik ने डायरेक्ट किया था. गुजराती सिनेमा में कॉमेडी और ड्रामा फिल्मों को अहमियत दी जाती है. वहां सबसे ज़्यादा ऐसी ही फिल्में बनती हैं. ऐसे में ‘वश’ इनसे बिल्कुल विपरीत थी. ‘वश’ का कॉन्सेप्ट ऐसा था कि इसने ऑडियंस को चौंका दिया. जिसने भी फिल्म देखी, भरपूर तारीफ की. उसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी दिखा और फिल्म हिट रही. इसने अपने नाम दो नैशनल अवॉर्ड भी किए. यहां तक कि Ajay Devgn ने इसे हिन्दी में Shaitaan के टाइटल से भी बनाया. अब ‘वश’ का सीक्वल Vash Level 2 रिलीज हुआ है. देखें वीडियो.
'वश 2' ने 4 दिनों में आधे से ज़्यादा बजट रिकवर कर डाला
अजय देवगन और आर. माधवन की फिल्म 'शैतान', 'वश' का ही हिन्दी रीमेक थी.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement