साल 2024 में Kajol और Kriti Sanon की फिल्म Do Patti रिलीज हुई थी. फिल्म को कुछ खास रिव्यूज़ नहीं मिले. लेकिन उसके गाने खूब पॉपुलर हुए. फिल्म के गाने Ranjhan पर बहुत रील्स बनी. इस गाने को Sachet-Parampara ने कम्पोज किया था, और परंपरा ने अपनी आवाज़ दी थी. कुछ दिन पहले ये गाना विवादों में फंस गया था. इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने इस गाने के मेकर्स पर बीट्स चुराने का आरोप लगाया था. अब इस पर सचेत-परंपरा का जवाब आया है. उन्होंने लीगल एक्शन लेने की धमकी दी है. देखें वीडियो.
इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने 'रांझण' गाना चोरी का बताया, अब पूरी पोल खुल गई!
'रांझण' के कम्पोज़र सचेत-परंपरा ने लीगल एक्शन लेने की धमकी भी दी है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement