नितीश राणा (Nitish Rana) और दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) के बीच दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) के मैच के दौरान मैदान पर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मैदान का ये झगड़ा सोशल मीडिया पर पहुंच गया है. अब इस लड़ाई में नितीश के दोस्त भी उतर गए हैं. नितीश ने मैच के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट ने आग में घी का काम किया.
'स्वाद आ गया...' दिग्वेश राठी से लड़ाई में नितीश राणा को मिला विदेशी प्लेयर्स का भी सपोर्ट
दिल्ली प्रीमियर लीग के मुकाबले में नितीश राणा और दिग्वेश राठी की भिड़ंत हुई थी. इसके बाद नितीश राणा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर जवाब दिया है. इस पोस्ट पर उन्हें साथी खिलाड़ियों का भी सपोर्ट मिल रहा है.


नितीश राणा ने मैच के बाद इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर में वो अपने बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं. बच्चे की उंगली नितीश के मुंह पर है. तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा कि नितीश मुंह बंद करने का इशारा कर रहे हैं. दूसरी तस्वीर में राणा अपने शतक का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में भी उन्होंन दो इमोजी शेयर करके ऐसा ही कुछ संदेश दिया. पहली इमोजी मुंह बंद रखने वाली थी, जबकि दूसरी इमोजी में शेर था.
नितीश की पोस्ट की ज्यादा इस पोस्ट पर आए कमेंट्स की चर्चा हो रही है. नितीश राण की पत्नी साक्षी मरवाह ने भी इस पोस्ट पर दिल का इमोजी पोस्ट किया. वहीं भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने लिखा,
स्वाद आ गया रात में.

भारतीय पेसर हर्षित राणा ने पोस्ट को लाइक किया. कमेंट में उन्होंने लिखा,
ये हुई न बात.
कोलकाता नाइट राइडर्स में नितीश राणा के साथ खेल चुके स्पिनर सुयश ने कमेंट किया,
इसलिए मैं आपको 'बादशाह' कहता हूं.

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबा फिल सॉल्ट भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने कॉमेंट करते हुए लिखा,
नितीश राणा ने दिया जवाबराणा जी.
नितीश राणा ने इस विवाद पर बयान भी दिया. उन्होंने साफ तौर पर ये तो नहीं बताया कि मैदान पर क्या हुआ लेकिन दिग्वेश को चेतावनी जरूर दे दी. उन्होंने कहा,
ये लड़ाई किसने शुरू की और किसने खत्म की, ये मायने रखता है. राठी ने शुरुआत की थी. मैं नहीं बताना चाहता कि उसने क्या कहा, क्योंकि वो सही नहीं होगा. लेकिन अगर कोई मुझे उकसाएगा, तो मैं भी चुप नहीं बैठूंगा. यही मेरा तरीका है. जो लोग सोचते हैं कि मुझे भड़काकर आउट कर देंगे, उन्हें मैं बल्ले से जवाब देता हूं. कल जो हुआ, वो उसकी मिसाल है.
जिस मैच में नितीश राणा की ये विवादित लड़ाई हुई, उस मैच में उनका बल्ला जमकर बोला था. उन्होंने नाबाद 134 रनों की पारी खेली थी. 55 गेंदों की इस पारी में राणा ने 8 चौके और 15 छक्के लगाए थे. उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में भी पहुंचा दिया था.
वीडियो: राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स के कोच का पद, क्या वजह क्या पता चली?