The Lallantop

गिल या अय्यर नहीं, रैना ने इस प्लेयर को बताया वनडे कप्तानी का सही विकल्प

Rohit Sharma के बाद वनडे टीम की कमान कौन संभालेगा? इसको लेकर तमाम तरह के कयास लग रहे हैं. इसको लेकर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा के बाद ये प्लेयर बन सकता है टीम इंडिया का अगला वनडे कैप्टन (फोटो: AP)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद वनडे टीम की कमान कौन संभालेगा? इसको लेकर तमाम तरह के कयास लग रहे हैं. इस दौरान क्रिकेट एक्सपर्ट्स कई अलग-अलग प्लेयर्स को इसका दावेदार बता चुके हैं. अब इस कड़ी में सुरेश रैना (Suresh Raina) का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने हार्दिक पंड्या को वनडे कप्तानी का असली हकदार बताया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सुरेश रैना के मुताबिक हार्दिक में उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की झलक दिखाई देती है. उन्होंने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा,

मुझे अब भी लगता है कि हार्दिक पंड्या कप्तान के तौर पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में चमत्कार कर सकते हैं. उन्हें फिर से कप्तान बनना चाहिए क्योंकि उनके पास कपिल पाजी (कपिल देव) जैसी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग का ऑलराउंड अनुभव है. वो बहुत ही पॉज़िटिव इंसान हैं. जो भी उन्होंने किया है, हमेशा टीम के लिए किया है. वो प्लेयर्स के कैप्टन हैं. मुझे लगता है उनके अंदर कहीं न कहीं माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) की झलक है. जिस तरह वो इंटरैक्ट करते हैं, जिस तरह वो मैदान में एनर्जी कंडक्ट करते हैं, वो मुझे बहुत पसंद है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को वनडे टीम से बाहर करने के लिए लाया गया ब्रॉन्को टेस्ट?

रैना से जब ये पूछा गया कि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर में इस रोल को लेकर किसे देखना पसंद करेंगे, इसके जवाब में रैना ने कहा,

शुभमन गिल. जिस तरह से वो फैसला लेते हैं, वो ग़ज़ब है.

Advertisement
कोहली-रोहित पर क्या कहा?

रैना ने इसके साथ ही कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को साल 2027 का वर्ल्ड कप खेलना चाहिए. उन्होंने कहा,

रोहित-कोहली को पचास ओवर का वर्ल्ड कप खेलना चाहिए क्योंकि उन्होंने कुछ समय पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. उनके पास बहुत अनुभव है और आप जानते हैं रोहित घरेलू क्रिकेट खेलेंगे, वो प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. अब सब कुछ सेलेक्टर्स पर निर्भर करेगा कि वो कैसी टीम बनाते हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो दोनों इंडियन टीम के लिए काफी समय से इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल पाए हैं. क्योंकि वो पहले T20 और फिर टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर चुके हैं. ऐसे में वो अब सिर्फ ODI मुकाबले में टीम के साथ नजर आने वाले हैं. टीम में वापसी के लिए उन्हें ब्रॉन्को टेस्ट (Bronco Test) से भी गुजरना होगा.

वीडियो: 'जब करना था, तब...', रोहित के हार्दिक और MI से 'रिश्तों' पर फिर उठे सवाल, ऐसा क्या बोल गए?

Advertisement