राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा 2021 हुई. भर्ती में फर्जीवाड़े के आरोप लगे. आरोप लगाने वाले कोर्ट पहुंचे. इस बीच भर्ती प्रक्रिया चलती रही. कोर्ट में केस भी चलता रहा. जिन लोगों का Selection हो गया था. उन्हें नौकरी में नियुक्ति मिल गई. मगर Sub Judice Matter था. तो फैसला कभी भी. कुछ भी आ सकता था. जब फैसला आया, तो चीजें और पेचीदा हो गईं. अदालत ने अपने फैसले में भर्तियों को रद्द कर दिया. अब इस फैसले के बाद लोग बंट चुके हैं. एक तरफ वो लोग थे, जो फैसले से खुश थे. जिन लोगों ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था. जिन्होंने फर्ज़ीवाड़े के आरोप लगाए थे. जबकि दूसरी तरफ, वो लोग हैं जो परीक्षा क्लियर करके Appointment पा चुके थे. आगे जानने के लिए देखें वीडियो. ,
राजस्थान SI 2021 भर्ती परीक्षा रद्द, प्रोटेस्ट में उतरीं महिला SI ने रोते हुए पूछे गंभीर सवाल
अदालत ने अपने फैसले में भर्तियों को रद्द कर दिया. अब इस फैसले के बाद लोग बंट चुके हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement