संजू सैमसन. सोशल मीडिया पर फ़ैन्स अक्सर ही इनके लिए जस्टिस की मांग करते हैं. फ़ैन्स को लगता है कि संजू के साथ गलत होता है. उन्हें मौके नहीं मिलते हैं. लेकिन शुक्रवार, 13 सितंबर को उल्टा हो गया. संजू को मौका मिला, वह फ़ेल हो गए. और इसके चलते उनके फ़ैन्स को स्पष्ट कहना पड़ा- आज जस्टिस नहीं चाहिए.
संजू सैमसन का दलीप ट्रॉफी में ऐसा खेल, फैन्स परेशान हो बोले- नहीं चाहिए जस्टिस
संजू सैमसन को दलीप ट्रॉफ़ी में मौका मिला था. लेकिन वो अभी तक इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए हैं. इंडिया ए के खिलाफ़ मैच की पहली पारी में अपना विकेट फेंक गए.
अनंतपुर में चल रही दलीप ट्रॉफ़ी में संजू इंडिया डी के लिए बैटिंग करने उतरे थे. दलीप ट्रॉफ़ी सेकंड राउंड मैच की पहली पारी में वह कोई प्रभाव नहीं डाल पाए. इंडिया ए के खिलाफ़ संजू सिर्फ़ पांच रन बनाकर आउट हो गए. 14वें ओवर में 44 के टोटल पर ओपनर यश दुबे का विकेट गिरा. वह 14 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें: ईशान किशन पर ऐसा एहसान... BCCI ने बिना किसी को बताए दिया बड़ा तोहफा
उनके बाद क्रीज़ पर आए संजू. पहली गेंद डॉट खेलने के बाद उन्होंने आक़िब खान द्वारा फेंकी गई दूसरी गेंद पर चौका मारा. ओवर खत्म हुआ तो संजू के नाम तीन गेंदों में चार रन थे. अगले तीन ओवर में उन्हें कुल दो और गेंदें खेलने को मिलीं. फिर आया 18वां ओवर. फिर से गेंद आक़िब के हाथ में. ओवर की पहली गेंद.
संजू इसे पुल करने चले गए. लेकिन गेंद की लेंथ इतनी छोटी नहीं थी. और संजू इसे घुमा नहीं पाए. ना ही वह इस शॉट को खेलने की हालत में थे. गेंद उनके बल्ले से लग, मिड ऑन पर खड़े प्रसिद्ध कृष्णा की ओर चली गई. उन्होंने आसान कैच पकड़ संजू की पारी का अंत किया. उन्होंने कुल पांच रन का योगदान दिया. संजू ने उनका शॉट इतना खराब था कि कॉमेंटेटर्स बोल पड़े,
'संजू सैमसन का बहुत खराब शॉट. नथिंग शॉट कहना होगा इसको. ख़राब शॉट खेला यहां संजू सैमसन ने और अपना विकेट गंवा दिया.'
संजू के विकेट ने सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी. एक फ़ैन ने लिखा,
'नहीं भाई आज मैं कोई जस्टिस की डिमांड नहीं करूंगा.'
बता दें कि संजू शुरुआत में दलीप ट्रॉफ़ी की किसी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे. लेकिन जब ईशान किशन ग्रोइन इंजरी की वजह से पहले राउंड से बाहर हुए, तो संजू को इंडिया डी स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया. हालांकि, वह पहले राउंड में खेल नहीं पाए. केएस भरत को वहां मौका मिला.
फिर दूसरे राउंड से पहले ईशान किशन ने वापसी कर ली. वह चुपचाप इंडिया सी की स्क्वॉड और फिर प्लेइंग इलेवन में आ गए. ईशान ने 126 गेंदों पर 111 रन की पारी भी खेल दी. लेकिन उनकी जगह आए संजू अभी तक दम नहीं दिखा पाए हैं. उम्मीद है कि वह दूसरी पारी में कुछ कमाल करेंगे. और एक बार फिर फ़ैन्स उनके लिए जस्टिस की मांग कर पाएंगे.
वीडियो: दलीप ट्रॉफी में BCCI ने खेल किया, India C से ऐसे जुड़े शतक लगाने वाले ईशान किशन!