भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) जब से इंग्लैंड पहुंचे हैं, एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं. वैभव अब एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बने हैं. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की खास बात ये है कि इस रिकॉर्ड में सिर्फ वैभव या सिर्फ टीम इंडिया (Team India) शामिल नहीं है, इसका श्रेय विपक्षी टीम इंग्लैंड को भी मिलेगा. यूथ टेस्ट का 34 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड अब भारत और इंग्लैंड के नाम हो गया.
वैभव के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, मगर इस बार क्रेडिट सिर्फ उनका नहीं है
भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच बेकेनहम में खेला गया पहला यूथ टेस्ट ड्रॉ रहा था. भारत की अंडर 19 टीम ने दोनों पारियों को मिलाकर 10 छक्कों के साथ 748 रन बनाए तो इंग्लैंड की ओर से 5 छक्के के साथ 709 रन बने.
.webp?width=360)
भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच बेकेनहम में खेला गया पहला यूथ टेस्ट ड्रॉ रहा था. भारत की अंडर 19 टीम ने दोनों पारियों को मिलाकर 10 छक्कों के साथ 748 रन बनाए तो इंग्लैंड की ओर से 5 छक्के के साथ 709 रन बने. इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 1497 बनाए जो कि किसी भी यूथ टेस्ट मैच में सबसे बड़ा स्कोर है.
34 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटादोनों टीमों ने मिलकर 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. 1991 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए यूथ टेस्ट मैच में 1430 रन बने थे. इंग्लैंड तो पहले भी इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा था लेकिन भारत के लिए ये पहला मौका है. यूथ टेस्ट में रनों के लिहाज से टॉप 5 मैच में इंग्लैंड की अंडर 19 टीम सभी मैच का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें -'बुमराह खेलते हैं तो भारत हारता है', इंग्लैंड के दिग्गज की ये बात अच्छी नहीं लगेगी
भारत और इंग्लैंड के यूथ टेस्ट की बात करें तो मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान आयूष म्हात्रे के बल्ले से ही निकले जिन्होंने पहली पारी में 134 रन बनाए. वहीं विहान म्लहोत्रा ने दोनों पारियों में मिलाकर 130 रन बनाए. पहली पारी में केवल 14 रन बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने दूसरी पारी में 56 की पारी खेली.
वैभव सूर्यवंशी के लिए खास रही ये सीरीजइससे पहले दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी. भारत ने ये सीरीज 3-2 से अपने नाम की. इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने पांच मैचों में 71.00 की औसत से 355 रन बनाए थे. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. इस सीरीज में वैभव ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. वो U19 यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 52 गेंदों में शतक जमाया था. उन्होंने सीरीज में 29 छक्के लगाए थे और भी एक बड़ा रिकॉर्ड है.
वीडियो: 'मेरे नाम से पैसा कमाते हैं...', जसप्रीत बुमराह ने ट्रोल करने वालों को सुना दिया