बीते दिनों Ranveer Singh की फिल्म Dhurandhar का फर्स्ट लुक आया था. मेकर्स ने इस लुक के साथ अनाउंस किया कि 'धुरंधर' 05 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी. इसी दिन Prabhas की फिल्म The Raja Saab भी रिलीज होने वाली थी. 'राजा साब' के मेकर्स ने अपनी फिल्म एक बार फिर से खिसका ली है. 'द राजा साब' बड़े बजट की बड़ी फिल्म है. इस फिल्म के प्रोडक्शन में भर-भर कर पैसा लगाया गया है. कई सालों से ये फिल्म लटकती आ रही है. कभी इसके पोस्ट प्रोडक्शन की वजह से तो कभी इसका क्लैश रोकने की वजह से. इस बार भी 'धुरंधर' से इसका क्लैश होना तय था. मगर बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक अब 'द राजा साब' को अगले साल पोंगल यानी जनवरी 2026 में रिलीज किया जाएगा. देखें वीडियो.
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' और प्रभास की 'द राजा साब' के बीच टला क्लैश, मेकर्स ने निकाला जुगाड़
प्रभास की 'द राजा साब' पिछले साल से खिसकती चली आ रही है. पहले इसे अप्रैल 2025 में रिलीज़ किया जाना था. फिर इसकी रिलीज़ डेट 05 दिसंबर 2025 अनाउंस हुई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement