इंग्लैंड टूर के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की खूब वाहवाही हो रही है. फैन्स से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स तक, हर कोई सिराज की तारीफों के पुल बांध रहा है. इन सब के बीच पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह (RP Singh) ने टीम मैनेजमेंट को मोहम्मद सिराज को लेकर चेताया है. आरपी के मुताबिक सिर्फ बुमराह ही नहीं, सिराज के भी वर्कलोड मैनेजमेंट की जरूरत है.
सब सिराज की तारीफ कर रहे, लेकिन पूर्व क्रिकेटर ने टीम मैनजेमेंट को इस बात के लिए चेता दिया!
Mohammed Siraj की खूब वाहवाही हो रही है. फैन्स से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स तक, हर कोई सिराज की तारीफों के पुल बांध रहा है. इन सब के बीच पूर्व क्रिकेटर RP Singh ने टीम मैनेजमेंट को मोहम्मद सिराज को लेकर चेताया है.
.webp?width=360)
दरअसल, सिराज ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान सभी मुकाबले खेले थे और 185.3 ओवर तक बॉलिंग की थी. इसको लेकर आरपी सिंह ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा,
Siraj को भविष्य में चोटों से बचाना है तो उनका वर्कलोड मैनेजमेंट बेहद जरूरी होगा. तेज गेंदबाज़ों के साथ सबसे बड़ा खतरा यही होता है कि ज्यादा मैच खेलने पर उनका शरीर जवाब दे सकता है. अगर उन्हें लगातार हर फॉर्मेट में झोंक दिया गया तो ये टीम इंडिया के लिए ही नुकसानदायक साबित होगा. जैसे बुमराह के साथ हमने वर्कलोड को लेकर सतर्कता बरती, उसी तरह सिराज के मामले में भी समझदारी दिखानी होगी.
आरपी सिंह ने आगे कहा,
बुमराह ने ODI और T20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाज़ी की, उसका एक बड़ा कारण था उनका सही वर्कलोड मैनेजमेंट. सिराज भी उसी लीग के गेंदबाज़ हैं. अगर उन्हें लंबे वक्त तक फिट और प्रभावी बनाए रखना है, तो उनके वर्कलोड पर अभी से ध्यान देना होगा, वरना देर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: अब मोहम्मद सिराज के वर्कलोड मैनेजमेंट की मांग किसने उठा दी?
आरपी सिंह के मुताबिक सिराज, बुमराह के लिए एक आइडियल पार्टनर रहे हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में. पूर्व तेज़ गेंदबाज़ के मुताबिक,
जैसे बल्लेबाज़ों को साझेदारियों की जरूरत होती है, वैसे ही गेंदबाज़ भी जोड़ी में गेंदबाज़ी करना पसंद करते हैं. बुमराह ज्यादा विकेट लेते हैं और उनकी अनोखी गेंदबाज़ी एक्शन बल्लेबाज़ों को परेशान करती है. बुमराह की सफलता में सिराज का भी अहम योगदान है. जब बुमराह टीम में नहीं होते, तो सिराज अपने आप भारत के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ बन जाते हैं.
आरपी सिंह ने आगे कहा,
सिराज का रोल होता है अपने एंड से लगातार प्रेशर बनाना और वो इसे अच्छे से निभाते हैं. दोनों की जोड़ी ने मिलकर शानदार प्रदर्शन दिए हैं. जब बुमराह नहीं होते, तो सिराज अपने आप हमारी तेज़ गेंदबाज़ी की अगुवाई करते हैं.
इससे पहले अश्विन ने भी सिराज के वर्कलोड मैनेज करने को लेकर बयान दिया था. अश्विन ने कहा,
उनकी भी उम्र बढ़ रही है. टीम मैनेजमेंट के लिए जरूरी है कि वह उन्हें गैरजरूरी मैचों से भी आराम दे. वह आपके नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज हो सकते हैं. वह आपके पसंदीदा टेस्ट गेंदबाज हो सकते हैं. हमें गेंदबाजी अटैक को फिर से बनाना होगा. आकाश दीप मौजूद हैं, प्रसिद्ध कृष्णा मौजूद हैं, अर्शदीप सिंह मौजूद हैं. मोहम्मद सिराज और उनके अनुभव के इर्द-गिर्द हमें इसे बनाना होगा.
बताते चलें कि अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. दो मैचों की ये सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. अब देखना होगा कि इस सीरीज में बुमराह और सिराज दोनों को मौका मिलता है या किसी एक प्लेयर को रेस्ट दिया जाता है.
वीडियो: अश्विन ने मोहम्मद सिराज को बताया मैच विनर, टीम मैनेजमेंट से की ये अपील