The Lallantop

दिनेश कार्तिक ने हेड कोच से कह दिया, ये समस्या 'गंभीर' है

Gautam Gambhir के कोच बनने के बाद भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती. इसके बाद वो घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारे. इसके बाद से ही गौतम गंभीर पर सवाल उठ रहे थे.

Advertisement
post-main-image
गौतम गंभीर ने पिछले साल जुलाई में टीम इंडिया का कोच पद संभाला था. (Photo-PTI)

इंग्लैंड दौरे के लिए जब टीम चुनी गई, उसी समय से ये बातें हो रही थीं कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए ये सीरीज बहुत अहम होगी. इसी पर उनका भविष्य निर्भर है. अगर भारत ये सीरीज हार जाता तो बोर्ड कुछ बड़े कदम भी ले सकता था. हालांकि, गंभीर को इस दौरे के साथ एक लाइफलाइन मिल गई है. इस लाइफलाइन के साथ गंभीर को अपने पुराने साथियों से सलाह भी मिल रही है. पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने गंभीर से कहा है कि अब उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में अपनी रणनीति में कुछ बदलाव करने की जरूरत है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
गौतम गंभीर की युवा टीम

गंभीर के कोच बनने के बाद भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती. इसके बाद वो घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारे.  दिनेश कार्तिक के मुताबिक, अब टीम की कमान पूरी तरह गंभीर के हाथ में है. ये युवा टीम उनकी टीम है. उन्होंने कहा, 

गौतम गंभीर का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में प्रदर्शन बेहद साधारण रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन खराब रहा. अब, मुझे लगता है कि उन्होंने टीम की कमान संभाल ली है. यह टीम उन्होंने चुनी है, यह एक युवा टीम है. वो और शुभमन इस टीम की ड्राइविंग फोर्स हैं.

Advertisement
दिनेश कार्तिक ने गौतम गंभीर को दी सलाह

इंग्लैंड दौरे पर गंभीर पर लगातार सवाल उठाए गए कि बल्लेबाजी में डेप्थ के लिए उन्होंने गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. इस सीरीज में टीम इंडिया 20 विकेट लेने में संघर्ष करती दिखी. कार्तिक बस इसी एक चीज में सुधार चाहते हैं. उन्होंने कहा, 

मुझे लगता है कि उन्हें एक चीज पर ध्यान देने की जरूरत है. क्या वह 20 विकेट लेने को लेकर उतने ही गंभीर हैं जितना कि वह बल्लेबाजी में गहराई को लेकर हैं? वह एक बेहतरीन व्हाइट-बॉल कोच हैं और इसके नतीजे हम देख सकते हैं. लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में, वह कोच रहते हुए भी सीख रहे हैं. वह एक युवा कोच हैं. उन्होंने ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं, न ही ज़्यादा घरेलू क्रिकेट खेला है जिससे उन्हें इतना अनुभव हो. हमें नहीं पता कि वह ड्रेसिंग रूम में क्या बोलते हैं, लेकिन वो जोश से भरे एक यंग ग्रुप का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें-  'शुक्र है बाउंसर्स का सामना नहीं किया', टूटे कंधे के साथ बल्लेबाजी करते हुए घबरा रहे थे क्रिस 

Advertisement
गौतम गंभीर को लेनी होगी जिम्मेदारी

गंभीर को बतौर कोच काफी आजादी मिली है. इसी वजह से अब उन्हें टीम के प्रदर्शन की पूरी तरह जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने कहा, 

आप लगभग यह तर्क दे सकते हैं कि उन्होंने ऐसी टीम चुनी है जो हारने वाली नहीं है. अब वह अपनी राह पर चल रहे हैं. इसलिए भारतीय टीम में जो कुछ भी होगा उसके लिए वह जिम्मेदार होंगे. अगर टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तो श्रेय उन्हें जाएगा. अगर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो उन्हें हाथ उठाकर कहना चाहिए, 'हमने गलती की. इस इंग्लैंड सीरीज के लिए, उन्हें खिलाड़ियों की मेहनत पर गर्व होना चाहिए.

गौतम गंभीर की अगली परीक्षा एशिया कप है जो अगले महीने यूएई में आयोजित होगी. ये एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. वहीं, अगली टेस्ट परीक्षा वेस्टइंडीज के खिलाफ है. भारत को इस साल अपने घर पर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. 

वीडियो: अंपायर धर्मसेना कर रहे इंग्लैंड की मदद? तस्वीर देख लोगों ने उठाए गंभीर सवाल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement