The Lallantop

ऋषभ पंत ने मारी सेंचुरी, अब दिल्ली कराएगी करोड़ों का फायदा!

ऋषभ पंत पूरी तरह से क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ़ चेन्नई टेस्ट में सेंचुरी भी मार दी. और अब ख़बर है कि पंत का IPL फ़्यूचर भी सेट है. दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए प्लान बना लिया है. क्या है ये बड़ा प्लान?

Advertisement
post-main-image
ऋषभ पंत के साथ कुलदीप को भी रीटेन करना चाहती है दिल्ली (PTI, File)

ऋषभ पंत, बांग्लादेश के खिलाफ़ चल रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में इन्होंने बेहतरीन शतक मारा. और अब ख़बर है कि इन्हें करोड़ों का फायदा होने वाला है. क्रिकबज़ की रिपोर्ट का दावा है कि पंत की IPL फ़्रैंचाइज़ दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रीटेन करने का पूरा मन बना लिया है.

Advertisement

पंत को रीटेन करने की ख़बर उसी दिन आई, जिस दिन उन्होंने अपनी टेस्ट वापसी पर बेहतरीन शतक जड़ा. इस ख़बर के साथ ही रिटेंशन फ़ीस को लेकर पंत और दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट के बीच चल रहे तनाव की अफ़वाहें भी शांत होती दिख रही हैं. इसके चलते दिल्ली के साथ पंत के भविष्य पर संदेह जताया जा रहा था.

BCCI ने अभी तक रिटेंशन के नियम नहीं घोषित किए हैं. लेकिन क्रिकबज़ का दावा है कि दिल्ली कैपिटल्स ओनरशिप ग्रुप के उनके सोर्सेज़ का कहना है कि पंत इस फ़्रैंचाइज़ के टॉप रिटेंशन चॉइस रहेंगे. यह फैसला फ़्रैंचाइज़ के सह-मालिक पार्थ जिंदल और पंत के बीच मुंबई में हुई एक हालिया मीटिंग के बाद लिया गया.

Advertisement

पंत की मौजूदा IPL सैलरी 16 करोड़ है. लेकिन इसके ऊपर जाने की संभावना है. हालांकि इसमें नए टोटल प्लेयर पर्स और रिटेंशन फ़ी गाइडलाइंस पर निर्भर करेगा. BCCI ने अभी तक इनकी घोषणा नहीं की है.

यह भी पढ़ें: सबसे 'बुजुर्ग' रोहित शर्मा का ऐसा रिकॉर्ड, फ़ैन्स खुश हो जाएंगे!

पंत एक्सिडेंट के चलते IPL2023 में नहीं खेले थे. उन्होंने बीते सीजन वापसी के बाद टीम की कमान संभाली. एक्सिडेंट से उबर, कंपटिटिव क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत पहले से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. वह ना सिर्फ़ विकेट के आगे, बल्कि पीछे भी कमाल कर रहे हैं.

Advertisement

IPL 2024 में इन्होंने 13 पारियों में 446 रन बनाए थे. यह रन 155 की स्ट्राइक रेट से बने. पंत IPL में दिल्ली के टॉप स्कोरर भी हैं. उन्होंने इस फ़्रैंचाइज़ के लिए 3284 रन बनाए हैं. क्रिकबज़ का ये भी दावा है कि फ़्रैंचाइज़ कुछ और रिटेंशन कॉल्स लेने के लिए तैयार है.

अगर BCCI पांच रिटेंशन की अनुमति देगा, तो ये लोग पंत के साथ अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को रिटेन करेंगे. इनके बाद जेक फ़्रेजर मैक्गर्क और ट्रिस्टन स्टब्स का नंबर आएगा. अगर अनकैप्ड प्लेयर्स को रीटेन करने की अनुमति हुई, तो ये लोग 21 साल के विकेट-कीपर अभिषेक पोरेल को रीटेन करेंगे.

दिल्ली कैपिटल्स के दो सह-मालिक, GMR और JSW इस फ़्रैंचाइज़ को दो-दो साल मैनेज करते हैं. अभी फ़्रैंचाइज़ का मैनेजमेंट GMR ग्रुप के पास है. क्रिकबज़ की मानें तो ये सह-मालिक अपने दो साल के पीरियड में हर फैसला खुद लेने के लिए स्वतंत्र होते हैं.

इसमें सपोर्ट और मैनेजमेंट स्टाफ़ से जुड़े फैसले भी शामिल होते हैं. ऐसा माना जाता है कि रिटेंशन और ऑक्शन से जुड़े फैसले साथ मिलकर लिए जाते हैं.

वीडियो: संजू सैमसन ने भारत-बांग्लादेश टेस्ट के बीच दलीप ट्रॉफी में जड़ा अपना पहला शतक

Advertisement