भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रुक (Harry Brook) को प्लेयर ऑफ द सीरीज (POTS) चुना गया. भारत के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उनको POTS के लिए चुना. हालांकि हैरी ब्रुक ने गौतम गंभीर के इस फैसले से असहमति जताई है. उनका मानना है कि ये सम्मान जो रूट को मिलना चाहिए था.
गौतम गंभीर ने हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना, ब्रूक बोले गलत किया
इंग्लैंड में खेली जाने वाली सीरीज में दो Player of the Series पुरस्कार दिए जाते हैं. इसमें विजेताओं का चयन विपक्षी टीम के कोच करते हैं. इंग्लैंड के हेड कोच Brendon McCullum ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को चुना, जबकि गौतम गंभीर ने हैरी ब्रुक को इंग्लैंड का बेस्ट प्लेयर माना.

हैरी ब्रुक ने कहा,
मैंने रूटी (जो रूट) जितने रन नहीं बनाए, इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज या मैन ऑफ द समर होना चाहिए था. वह कई सालों से मैन ऑफ द समर रहे हैं.
हैरी ब्रुक ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 53.44 के औसत से 481 रन बनाए. इसमें ओवल टेस्ट के पांचवे दिन खेली गई 111 रनों की पारी भी शामिल है. ब्रुक ने कहा कि जो रूट ने इस सीरीज में ज्यादा कंसिस्टेंसी दिखाई है, इसलिए वो POTS के लिए ज्यादा योग्य प्लेयर थे.
इंग्लैंड में खेले जाने वाली सीरीज में दो प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार दिए जाते हैं. इसमें विजेताओं का चयन विपक्षी टीम के कोच करते हैं. इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को चुना, जबकि गंभीर ने हैरी ब्रुक को इंग्लैंड का बेस्ट प्लेयर माना.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई. ओवल में खेले गए पांचवे टेस्ट के चौथे दिन लक्ष्य का पीछा करते हुए हैरी ब्रुक के आक्रमक शतक ने इंग्लैंड को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था. लेकिन उनके आउट होने के बाद मेजबान टीम 66 रनों के भीतर 7 विकेट गंवा बैठी. और भारत ने ये मुकाबला 6 रनों से जीत लिया.
ये भी पढ़ें - Asia Cup के लिए इस महीने होगा टीम का एलान, साई सुदर्शन और जायसवाल रेस में
हैरी ब्रुक के साथ जो रूट ने भी ओवल में शतक जड़ा था. लेकिन ब्रुक के आउट होने के कुछ देर बार वो भी पवेलियन लौट गए. जो रूट ने पांच टेस्ट मैचों में 67 के औसत से 537 रन बनाए. वो इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे.
वीडियो: गौतम गंभीर की कोचिंग टीम इंडिया का बेड़ा गर्क कर रही? आंकड़ों से समझिए क्यों उठ रहे सवाल