The Lallantop

डेब्यू के बाद से ही दुनिया के सबसे घटिया विकेटकीपर हैं ऋषभ पंत

ऐसा हम नहीं, पॉन्टिंग कह रहे हैं.

post-main-image
विकेट के पीछे Rishabh Pant के लिए चीजें सही नहीं जा रहीं (एपी फोटो)
ऋषभ पंत. अच्छा करें या बुरा, चर्चा में बने रहते हैं. सिडनी टेस्ट भी इसका अपवाद नहीं बन पाया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट की शुरुआत से ही पंत चर्चा में हैं. उन्होंने टेस्ट के पहले ही दिन डेब्यू कर रहे विल पुकोव्स्की के दो कैच गिराए. उनका प्रदर्शन देख लोग हैरान हैं. लगातार पंत की कीपिंग पर बात हो रही है. इस चर्चा में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग भी शामिल हो गए हैं. पॉन्टिंग ने एक विकेटकीपर के तौर पर पंत की क्षमताओं पर ही सवाल खड़े कर दिए. # Pant को करनी होगी मेहनत IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स में पंत के साथ काम कर चुके पॉन्टिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा,
'आज के वो दोनों कैच पकड़े जाने चाहिए थे, सीधी बात है. पंत के लिए अच्छी बात है कि पुकोव्स्की ने बड़ी सेंचुरी या डबल सेंचुरी नहीं मार दी.'
अपने 14 टेस्ट मैचों के करियर में अभी तक पंत ने 65 शिकार किए हैं. लेकिन इस दौरान कभी भी उनकी कीपिंग भरोसा नहीं जगा पाई. इस सीरीज के पिछले टेस्ट में भी उन्होंने पैट कमिंस का विकेट गिराया था. इन तमाम चीजों को देखते हुए पॉन्टिंग को यकीन है कि पंत को अपनी कीपिंग पर बहुत काम करने की जरूरी है. पॉन्टिंग ने कहा,
'मुझे यकीन है कि जब ऋषभ ने वो कैच गिराए होंगे, उन्होंने भी काफी बुरी चीजें सोची होंगी. जैसे- ये मुझे भारी पड़ेगा. लेकिन पुकोव्स्की ने ऐसा कुछ नहीं किया. मैंने यह हमेशा कहा है कि ऋषभ से हमेशा कीपिंग को लेकर ही सवाल किए जाएंगे. अपने डेब्यू के बाद से, ऋषभ पंत ने दुनिया के किसी भी कीपर से ज्यादा कैच टपकाए हैं. इससे साफ पता चलता है कि उन्हें अपनी कीपिंग पर काम करना होगा.'
आंकड़े देखें तो पॉन्टिंग की बात सही भी है. 2018 की शुरुआत से ऋषभ पंत हर टेस्ट में 0.86 कैच गिरा रहे हैं. इस दौरान कम से कम 10 टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर्स में यह सबसे खराब रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं. वह पेस बोलर्स पर 93 परसेंट और स्पिनर्स पर 56 परसेंट कैच ही पकड़ पा रहे हैं.