The Lallantop

जम्मू में घर पर गिरा था मोर्टार, CCTV में देखिए पाकिस्तान की कायरता का सबूत

पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू में आम नागरिकों को टारगेट करते हुए मोर्टार शेल (Mortar weapon) से हमला किया गया.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू में आम लोगों को निशाना बनाते हुए मोर्टार से हमला किया. (तस्वीर- इंडिया टुडे)

जम्मू शहर के रेहाड़ी से पाकिस्तान की ओर से हुए हमले का CCTV फुटेज सामने आया है. इसमें पाकिस्तानी सेना द्वारा आम नागरिक को टारगेट करते हुए मोर्टार शेल (Mortar weapon) से हमला किया गया. मोर्टार शेल एक घर पर गिरता है. इसके बाद जोरदार धमाका होता है. इस दौरान घर में मौजूद तीन लोग घायल हुए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सुनील भट्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना की तरफ से आम लोगों को निशाना बनाया गया. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से रिहायशी इलाके में मोर्टार शेल से हमला किया गया. मोर्टार एक घर की पहली मंजिल पर गिरा. इसके बाद जोरदार धमाका हुआ. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमले के बाद जोरदार धमाका होता है. इसके बाद आग की लपटें निकलती दिखाई देती हैं. इसके बाद घर के नीचे खड़ी कार और घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं.

पाकिस्तान की ओर से LoC पर लगातार गोलीबारी की जा रही है. भारत की तरफ से लगातार करारा जवाब दिया जा रहा है. भारत ने पहले ही स्पष्ट किया है कि अगर पाकिस्तान की ओर से गोली चलती है, तो भारत की ओर से भी करारा जवाब दिया जाएगा.

Advertisement

इंडिया टुडे की वरिष्ठ पत्रकार गीता मोहन ने विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से जारी तनाव पर साफ निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री की तरफ से कहा गया है कि वहां से गोली चलेगी, तो यहां से गोला चलेगा. वहीं विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि भारत ने यह साफ कर दिया है कि भारत अब पाकिस्तान से सिर्फ PoK की वापसी और आतंकवादियों को हैंडओवर करने पर बात करेगा.

बता दें कि इसके पहले बीती 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर का समझौता हुआ था. इसके कुछ घंटों के भीतर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन दिखाई दिए और धमाके की आवाज सुनी गई. 

वीडियो: 'ऑपरेशन सिंदूर में अब आगे क्या होने वाला है? इंडियन एयर फोर्स ने ट्वीट कर बता दिया

Advertisement

Advertisement