भुवनेश्वर कुमार. लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं. लेकिन एक दौर था, जब नई गेंद के साथ भुवी दुनिया के सबसे खतरनाक बोलर्स में से एक माने जाते थे. शायद उन्हीं दिनों को याद कर RCB ने IPL 2025 Auction में उन पर पौने ग्यारह करोड़ रुपये खर्च कर दिए. हालांकि कई लोगों को इस खर्चे पर ऐतराज़ भी था. लेकिन अब भुवी ने अपने प्रदर्शन से RCB फ़ैन्स को खुश कर दिया है.
विंटेज भुवी की झारखंड के खिलाफ़ ऐसी बोलिंग, देखकर खुश हो गए RCB फ़ैन्स
भुवनेश्वर कुमार ने वक्त बदल दिया. हाल ही में RCB से जुड़े भुवी ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में हैटट्रिक मार दी. इतना ही नहीं, भुवी ने इस मैच में अपने चार ओवर्स में सिर्फ़ छह ही खर्चे.

भुवी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में झारखंड के खिलाफ़ हैटट्रिक मार दी. इस मैच में इन्होंने ना सिर्फ़ हैटट्रिक मारी, बल्कि अपने चार ओवर्स में सिर्फ़ छह रन देते हुए यूपी को जीत भी दिला दी. भुवी के इस स्पेल में 18 गेंदें डॉट रहीं.
यह भी पढ़ें: हार्दिक के बिना बड़ौदा ने बना डाले इतने रन, चकनाचूर हुए T20 क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में टॉस जीत झारखंड के कप्तान विराट सिंह ने पहले बोलिंग चुनी. वानखेडे स्टेडियम में अक्सर चेज़ करने वाली टीम जीतती है, यही देखते हुए विराट ने ये फैसला किया. उनका ये फैसला सही भी साबित होता दिखा. बिना किसी स्कोर के यूपी ने पहला विकेट गंवा दिया. पावरप्ले में ही इनके दोनों ओपनर्स आउट हो गए.
टीम अपने बीस ओवर्स में किसी तरह आठ विकेट खोकर 160 रन बना पाई. रिंकू सिंह ने 28 गेंदों पर 45 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. झारखंड के लिए बाल कृष्ण ने तीन, विवेकानंद तिवारी ने दो जबकि विकास कुमार, विकाश सिंह और अनुकूल रॉय ने एक-एक विकेट लिया.
जवाब में भुवी और नितीश राणा ने नई गेंद से यूपी को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. झारखंड ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए. अनुकूल रॉय एक एंड से अकेले लड़ते रहे. कप्तान विराट ने 23 रन बनाते हुए कुछ देर तक मोर्चा संभाला. लेकिन शिवम मावी ने इन्हें बोल्ड मार दिया. 16 ओवर्स में झारखंड ने पांच विकेट गंवाकर 116 रन बना लिए थे. भुवनेश्वर कुमार वापस लौटे. पहली ही गेंद पर रोबिन मिंज को प्रियम गर्ग के हाथों कैच करा दिया. अगली गेंद पर बाल कृष्ण विकेट के पीछे लपके गए. ओवर की तीसरी गेंद, विवेकानंद तिवारी बोल्ड. भुवी ने इस तरह अपनी हैटट्रिक पूरी कर ली.
पारी के आखिरी ओवर में मोहसिन खान ने अनुकूल रॉय को आउट कर, यूपी की जीत सुनिश्चित कर दी. अनुकूल ने 44 गेंदों पर 91 रन बनाए. इसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल रहे. झारखंड की टीम एक गेंद बाक़ी रहते ही 150 पर सिमट गई. यह इस टूर्नामेंट में यूपी की पांचवीं जीत थी. सात मैच में पांच जीत के साथ यूपी ग्रुप सी में दूसरे नंबर पर है.
बात भुवी की करें तो ऑक्शन से पहले हैदराबाद ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. जिसके बाद ऑक्शन में उनके लिए RCB ने पूरी ताकत झोंक दी. और 10.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया. इसी टीम ने IPL में भुवी को पहली बार मौका दिया था. साल 2008-09 रणजी सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद बैंगलोर की टीम ने भुवी को खरीदा था. बाद में वह पुणे वॉरियर्स इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेले.
वीडियो: IPL Auctions: RCB ने क्या किया कि Mumbai Indians को फायदा हो गया