The Lallantop

डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा का जलवा, 83.80 मीटर थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे

84.24 मीटर के थ्रो के साथ चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेज्च ने पहली पॉजिशन हासिल की.

Advertisement
post-main-image
डायमंड लीग फाइनल्स में नीरज चोपड़ा का जलवा (फाइल फोटो- आजतक)

16 सितंबर को यूजीन (Eugene) में हुए डायमंड लीग फाइनल्स (Diamond League Finals) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फिर से देश का नाम रोशन कर दिया. 83.80 मीटर के अपने बेस्ट थ्रो के साथ नीरज ने सेकेंड पॉजिशन हासिल की. वहीं 84.24 मीटर के थ्रो के साथ चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेज्च पहले स्थान पर रहे. तीसरे नंबर पर रहे फिनलैंड के ओलिवर हेलैंडर. 83.74 मीटर थ्रो.

Advertisement

लीग में नीरज का पहला थ्रो फाउल गया. तब जैकब वडलेज्व ने 84.01 मीटर थ्रो के साथ शुरुआती बढ़त बनाई. नीरज ने दूसरे अटेंप्ट में 83.80 मीटर के थ्रो के साथ वापसी की और दूसरे स्थान पर आ गए. फिर तीसरी बार नीरज ने 81.37 मीटर की दूरी पर भाला फेंका. उनका चौथा थ्रो फाउल रहा. इसके बाद अपने पांचवें अटेंप्ट में नीरज ने 80.74 मीटर का थ्रो फेंका. छठी कोशिश में भाला 80.90 मीटर दूर ही गया. इस तरह नीरज का बेस्ट रहा 83.80 मीटर. वहीं वडलेज्व ने अपनी आखिरी कोशिश में बेस्ट थ्रो में सुधार किया और भाला 84.24 मीटर तक पहुंचाया.

डायमंड लीग वेबसाइट का स्क्रीनशॉट

सफलता के इस मौके पर तमाम देशवासियों समेत भारतीय सेना ने भी सुबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई दी. 

Advertisement

इससे पहले ज्यूरिख डायमंड लीग में 85.71 मीटर के अपने बेस्ट थ्रो के साथ नीरज ने दूसरी पॉजिशन हासिल की थी. 23 अंकों के साथ उन्होंने फाइनल में जगह बनाई. बता दें, डायमंड लीग फाइनल में जैवलिन थ्रो इवेंट के लिए कुल छह खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया था.

ये भी पढ़ें- कभी वजन कम करने पहुंचा लड़का, जिसने भाला फेंक पूरी दुनिया हिला दी!

Advertisement
कई बार जीत चुके हैं डायमंड लीग 

मई 2023 में दोहा डायमंड लीग का आयोजन हुआ था. तब नीरज चोपड़ा ने 88.67 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया था. जून महीने में लॉज़ेन डायमंड लीग में भी 87.66 मीटर थ्रो के साथ वो पहली पॉजिशन पर रहे. नीरज चोपड़ा पिछले साल सितंबर में ज्यूरिख में 2022 ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद डायमंड लीग चैम्पियन बनने वाले पहले भारतीय बने थे. तब उन्होंने 88.44 मीटर का थ्रो फेंका था.

वीडियो: नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर पाकिस्तानियों ने ऐसे किया रिएक्ट, अरशद नदीम ये बोले

Advertisement