डायमंड लीग में इतिहास रचने से चूक गए कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट मुरली श्रीशंकर
डायमंड लीग में कैसा रहा श्रीशंकर का प्रदर्शन?

मुरली श्रीशंकर. कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीत इतिहास रचने वाले भारतीय लॉन्ग जंपर. 10 अगस्त, बुधवार की रात मुरली फिर एक्शन में थे. मुरली ने मोनाको डायमंड लीग में भाग लिया. हालांकि यहां उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा. वह, 7.94 मीटर की जंप के साथ छठे नंबर पर रहे.
श्रीशंकर ने अपनी यह जंप पांचवें प्रयास में लगाई. उन्होंने छह दिन पहले ही बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 8.08 मीटर की छलांग के साथ सिल्वर मेडल जीता था. यहां मुरली अपनी पहली तीन जंप में आठ मीटर नहीं छू पाए थे. जबकि उनका चौथा प्रयास फाउल रहा. वह छठे नंबर पर थे फिर उन्होंने 8.08 मीटर की छलांग के साथ सिल्वर जीता. गोल्ड जीतने वाले एथलीट ने भी इतनी ही छलांग लगाई थी.
लेकिन उनकी सेकंड जंप मुरली से बेहतर थी. जिसके चलते उसे गोल्ड मिला. इस मेडल के साथ ही श्रीशंकर कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले भारत के चौथे लॉन्ग-जंपर बने थे.जबकि उनका सीजन और पर्सनल बेस्ट 8.36 मीटर का है. बीते महीने हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में मुरली सातवें नंबर पर रहे थे.
# Murali Sreeshankar Diamond Leagueडायमंड लीग की बात करें तो क्यूबा के मेकेल मासो ने 8.35 मीटर की छलांग के साथ गोल्ड मेडल जीता. जबकि वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट और मौजूदा ओलंपिक्स चैंपियन ग्रीस के मिल्तियादिस तेंतोग्लोउ 8.31 मीटर की छलांग के साथ सिल्वर मेडल ले गए. अमेरिका के मार्क्विस डेंडी ने 8.31 मीटर की छलांग के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता.
मोनाको डायमंड लीग में मुरली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 7.61 मीटर के साथ शुरुआत की. उन्होंने बाद में 7.84 और 7.83 मीटर की जंप लगाई. पहले राउंड में छठे नंबर पर रहने वाले मुरली तीसरे राउंड के बाद आठवें नंबर पर आ गए. और किसी तरह से उन्होंने खुद को एलिमिनेट होने से बचाया. अपने चौथे प्रयास में मुरली ने 7.69 जबकि पांचवें प्रयास में 7.94 मीटर की छलांग लगाई. इसके बाद वह छठे नंबर पर आ गए.
डायमंड लीग के नए नियमों के मुताबिक अब सिर्फ टॉप-थ्री को ही आखिरी जंप का मौका मिलता है. इसलिए मुरली की मेडल की उम्मीद यहीं खत्म हो गई. 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट जमेका के तेजे गेल 8.06 मीटर्स के साथ चौथे नंबर पर रहे. जबकि वर्ल्ड इंडोर सिल्वर मेडलिस्ट स्वीडन के तोबियस मोंटलर 7.96 मीटर के साथ पांचवें नंबर पर रहे.
अब श्रीशंकर लुसान, स्विटज़रलैंड में एक्शन में दिख सकते हैं. इस रिजल्ट से इतर देखें तो श्रीशंकर के लिए यह एक अच्छा अनुभव रहा. वह इस साल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यूजीन, अमेरिका में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने आठ मीटर की छलांग के साथ क्वॉलिफाई किया था. हालांकि फाइनल में वह 7.96 मीटर्स के साथ सातवें नंबर पर रहे थे.
CWG 2022: मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीत इतिहास रच दिया