सुना है ChatGPT डाउन था. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट की सेवाएं आज सुबह (16 जुलाई) 7:30 से 8:30 बजे तक दुनियाभर में डाउन हो गई थीं. इस ग्लोबल आउटेज में यूजर्स को लॉगिन करने के साथ-साथ इसके AI टूल्स सोरा, कोडेक्स और GPT API को एक्सेस करने में दिक्कतें आ रही थीं. स्क्रीन पर 'Unusual activity detected' का मैसेज नमूदार हो रहा था. अब हम तो इस्तेमाल करते नहीं इसलिए हमने सुना है, सो लिख दिया. अरे सच्ची में नहीं करते यार. मगर जो आप करते हैं और अगली बार फिर ChatGPT आपसे चैट करने से मना कर दे तो?
ChatGPT के चैंपियन बनें, लेकिन मीटर डाउन हुआ तो ये 5 AI टूल्स बहुत काम आएंगे
ChatGPT डाउन-डाउन हो रहा है. चिंता नक्को हम आपको ऐसे ही कुछ और टूल्स बताते हैं जो ChatGPT होने पर आपकी मदद (5 best option of ChatGPT) करेंगे. बोले तो ChatGPT के अल्टरनेटिव पर नजर डाल लेते हैं.

चिंता नक्को, हम आपको ऐसे ही कुछ और टूल्स बताते हैं जो ChatGPT डाउन होने पर आपकी मदद (5 best option of ChatGPT) करेंगे. बोले तो ChatGPT के अल्टरनेटिव पर नजर डाल लेते हैं ताकि अगली बार इसका मीटर डाउन-डाउन होने पर भी आपका काम अप रहे.
Perplexityटेक की दुनिया में ये नाम धूम मचा रहा है. Perplexity भी एक फ्री चैटबॉट है जो आपके सभी सवालों के जवाब दे सकता है. इस प्लेटफॉर्म पर आप किसी टॉपिक के बारे में सर्च कर सकते हैं, जो आपको बेहतरीन रिजल्ट ऑफर करता है. जहां मुफ्त वाला ChatGPT साल 2021 तक के डेटा के बेस पर जवाब देता है, वहीं Perplexity के साथ ऐसी कोई दिक्कत नहीं है. आप चाहें, तो इसका ऐप भी यूज कर सकते हैं. इस पर आपको लेटेस्ट जानकारी बड़ी ही आसानी से एक जगह पर मिल जाती है.
वैसे तो GPT 4 पर आपको लेटेस्ट जानकारियां और वेब सर्च का ऑप्शन मिलता है, लेकिन ये सर्विस पेड वर्जन पर है. मतलब पैसे देने पड़ते हैं. ऐसे में Perplexity एक बढ़िया विकल्प है. ये अपने प्लेटफॉर्म पर उन सभी सोर्स की जानकारी भी देता है, जहां से उस टॉपिक पर डिटेल्स उठाई गई हैं. इस तरह से आप ये भी पता कर सकते हैं कि ये जानकारियां कितनी भरोसेमंद हैं. कंपनी डिस्कवर और लाइब्रेरी का ऑप्शन भी देती है. जहां डिस्कवर पर आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स की जानकारी मिलेगी. वहीं लाइब्रेरी में आपके सर्च किए टॉपिक्स की डिटेल्स सेव होगी.
ये भी पढ़ें: ChatGPT वाले ऑल्टमैन के साथ जुकरबर्ग ने जो किया, वही काम वो अब मस्क के साथ कर रहे
Claude AIClaude AI भी बातचीत का एक टूल है जो धीरे-धीरे ChatGPT की तरह लोकप्रिय हो रहा है. ChatGPT के फ्री वर्जन के मुकाबले इसमें आपको टोकन ज्यादा मिलते हैं. माने कि आप ज्यादा सवाल कर सकते हैं. Anthropic द्वारा डेवलप Claude.AI संदर्भ के साथ जवाब देता है यानी आपका सवाल अगर थोड़ा जटिल भी हो, तो भी ये सही और समझदारी से जवाब देता है.
ये नाम आपने कई बार सुना होगा. ये एक AI चैटबॉट है, जो आपके लिए बहुत से काम कर सकता है. चाहे किसी वेब पेज की समरी लिखनी हो या फिर कोई तस्वीर बनानी हो. आप माइक्रोसॉफ्ट Word, Excel, PowerPoint, Outlook और Teams पर इसे इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी ने इसके लिए अलग से ऐप भी लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस पर GPT 4 Turbo मोड भी जोड़ा है.
Grok AIElon Musk की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी एक्स AI ने Grok को 2023 में लॉन्च किया था. पहले-पहल ये सिर्फ ट्विटर के प्रीमियम यूजर्स के लिए था मगर बाद में Grok AI को सभी के लिए फ्री कर दिया गया. टूल हिंदी में जवाब दे सकता है और देसी अंदाज में गप्पे भी मार सकता है. ये यूजर की भाषा और टोन को समझता है.
Meta AIWhatsApp और इंस्टाग्राम पर नजर आने वाला नीला गोला. फिलहाल फ्री है और ऊपर बताए ऐप के जैसे तकरीबन सारे काम कर लेता है.
वीडियो: बजरंगी भाईजान 2 पर डायरेक्टर कबीर खान ने बड़ा अपडेट दे दिया