Salman Khan ने हाल ही में अपना मुंबई के स्थित अपार्टमेंट बेच दिया है. ये अपार्टमेंट मुंबई के ब्रांद्रा में स्थित था. सलमान अभी जहां रहते हैं, गैलेक्सी अपार्टमेंट्स, से ये 2.2 किलोमीटर दूर था. बांद्रा वाले अपार्टमेंट को सलमान ने 5.35 करोड़ रुपये में बेचा है. जिसका रजिस्ट्रेशन जुलाई 2025 में हुआ है.
सलमान खान ने अपना मुंबई वाला अपार्टमेंट बेच दिया
सलमान खान का ये अपार्टमेंट ब्रांदा में स्थित था. जिसे उन्होंने करीब साढ़े 5 करोड़ रुपये में बेचा है.
.webp?width=360)
पिछले कई दिनों से कई बड़े सेलेब्स का नाम प्रॉपर्टी के निवेश से जुड़ा रहा है. इसमें एकता कपूर से लेकर जितेन्द्र, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सुभाष घई और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों का नाम शामिल है. इन सेलिब्रिटीज़ ने कई प्रॉपर्टी बेची और खरीदी. अब इसी लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल हो गया है. इंडिया टुडे से जुड़ी Sana Farzeen की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान का ये अपार्टमेंट पॉश इलाके के शिव अस्थान हाइट्स में स्थित था. ये फ्लैट 1,318 स्क्वायर फुट में फैला था. जिसमें तीन पार्किंग स्पॉट भी थे.
प्रॉपर्टी रिजस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इस डील के लिए 32.01 लाख रुपये का स्टांप शुल्क लगा. साथ ही 30 हज़ार पंजीकरण शुल्क भी शामिल था. हालांकि ये फ्लैट उन्होंने किसे बेचा, क्यों बेचा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है. सलमान जहां रहते हैं, गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान के फ्लैट्स की कीमत 16 करोड़ रुपये है. साथ ही उनके पनवेल वाले फार्महाउस की कीमत 80 करोड़ रुपये बताई जाती है.
ख़ैर, सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अपूर्व लाखिया की गलवान घाटी विवाद पर बन रही फिल्म में नज़र आने वाले हैं. जिसकी शूटिंग वो जल्द शुरू करेंगे. इसके पहले उनकी फिल्म आई 'सिकंदर' आई. जिसे लोगों ने नकार दिया. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. अब 'बैटल ऑफ गलवान' से लोगों को और सलमान को उम्मीद है. ये फिल्म अगले साल रिलीज़ की जाएगी.
वीडियो: सलमान खान ने अपूर्व लाखिया की गलवान घाटी वाली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी