Sandeep Vanga Reddy अपनी फिल्मों और बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहते हैं. फिल्म इंडस्ट्री से कुछ लोग उनकी आलोचना करते रहे हैं. वहीं कुछ ने उन्हें सपोर्ट भी किया. सपोर्ट करने वालों की लिस्ट में Mohit Suri का भी नाम जुड़ा. मोहित ने ना केवल वांगा की स्टोरीटेलिंग की तारीफ की. बल्कि खुद को उनका बड़ा फैन भी बताया. उनके अनुसार लोग अक्सर वांगा की फिल्मों को गलत आंक लेते हैं.
"हमने वांगा की फिल्मों को विवादित बनाया", मोहित सूरी ने वांगा वाली डिबेट पर बड़ी बात कह दी
मोहित ने बताया कि उन्होंने 'एनिमल' देखने के बाद संदीप रेड्डी वांगा को मैसेज भी किया था.
.webp?width=360)
मोहित इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैयारा' का प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने फिल्मीज्ञान से बातचीत की. चर्चा के दौरान उन्होंने वांगा की फिल्मों के आसपास होने वाले विवादों पर अपनी राय रखी. मोहित के अनुसार,
"मुझे उनकी फिल्में पसंद हैं. हम बनाते हैं उसे कॉन्ट्रोवर्शियल. ये सेम कहानी आप किसी गैंगस्टर के साथ करो. भट्ट साहब ने किया है 'सड़क' में. हम सब उसी सिनेमा स्कूल से हैं. राम गोपाल वर्मा ने भी वैसी फिल्में बनाई हैं. सबके पास अपनी फिल्म बनाने का हक है. बाकी आपका हक है कि आप उसे पसंद करें या नहीं."
वांगा ने अपने करियर में अब तक तीन फिल्में बनाई हैं. पहली 'अर्जुन रेड्डी', दूसरी 'कबीर सिंह' और तीसरी 'एनिमल'. 'कबीर सिंह', विजय देवरकोंडा स्टारर 'अर्जुन रेड्डी' का ही रीमेक है. इन फिल्मों के विवादित कंटेंट के चलते उन्हें फैन्स और आलोचक दोनों मिले. उनकी फिल्मों पर बात करते हुए मोहित ने कहा,
"कुछ लोगों को लगता है कि 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' में कोई अंतर नहीं. मुझे लगता है कि दोनों के बीच एक बड़ा डिफरेंस है. दूसरे पार्ट (कबीर सिंह) में ज्यादा इमोशन है. मुझे 'एनिमल' पसंद आई थी. मैंने 'एनिमल' के बाद उन्हें मैसेज किया था कि अब से मैं संदीप रेड्डी वांगा फैन हूं."
जहां तक मोहित की बात है, वो इस वक्त 'सैयारा' को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. इसे मोहित सूरी ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे अपना करियर शुरू कर रहे हैं. अनीत पड्डा की भी ये पहली फिल्म है. इसे बहुत सीमित ढंग से प्रमोट किया जा रहा है. उसके बावजूद फिल्म को लेकर लोगों में इंट्रेस्ट बनने लगा. एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में भी फिल्म अच्छा नंबर दर्ज कर रही है.
वीडियो: संदीप वांगा रेड्डी और धोनी ने बनाया ऐड, 'एनिमल' फिल्म के सीन्स को किया कॉपी