Hombale Films देश की कुछ बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है. पिछले कुछ सालो में इस प्रोडक्शन हाउस ने कई बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. 'बाहुबली' सीरीज़ से लेकर 'आदिपुरुष', 'सालार पार्ट वन', 'कल्कि 2898 एडी' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. ग्लोबल स्टार Prabhas ने रिसेंटली अपने और होमाबेल फिल्म्स के बीच रिश्तों पर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि आने वाले समय में वो होमबाले के साथ तीन नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाले हैं. जिसमें 'सलार पार्ट 2' के साथ दो बड़े बजट की फिल्मों के नाम भी शामिल हैं. प्रभास ने KGF के वक्त का एक किस्सा भी सुनाया, जब सेट पर आग लग गई थी, करोड़ों का नुकसान होने के बावजूद होमबाले के Vijay Kiragandur पैनिक नहीं हुए.
KGF के सेट पर बड़ी आग लगी, करोड़ों का नुकसान हुआ, प्रोड्यूसर बोले - पैसों की चिंता मत कीजिए
प्रभास ने बताया कि वो होमबाले फिल्म्स के साथ काम क्यों करना चाहते हैं? यश की KGF के वक्त का ये एक किस्सा शेयर किया.

The Hollywood Reporter India से बात करते हुए प्रभास ने बताया कि होमबाले के साथ काम करना उनको घर वापसी जैसा लगता है. पिछले साल नवंबर में खबर आई थी कि प्रभास होमबाले के साथ तीन नई फिल्में करेंगे. प्रभास ने कहा कि विजय जिस तरह अपने लोगों का ध्यान रखते हैं, वो बहुत अपना जैसा लगता है. इसी वजह से जो भी होमाबले से जुड़ता है, उसे वो परिवार जैसा लगने लगता है. प्रभास ने कहा,
'' 'सालार' फिल्म से ही मुझे उनके साथ परिवार जैसी फीलिंग आती है. विजय अपने बचपन के दोस्तों के साथ ज़्यादा रहते हैं. बहुत ज़्यादा सोशल नहीं हैं, बिल्कुल मेरी ही तरह. इसी वजह से हमारा ये कनेक्शन और नेचुरल हो गया है.''
प्रभास ने KGF के वक्त का एक किस्सा सुनाया. जब यश के फिल्म के सेट पर आग लग गई थी. करोड़ों का नुकसान हो गया था. प्रभास ने कहा,
''मुझे एक मोमेंट बहुत अच्छे से याद है. KGF के टाइम की बात है. वो प्रशांत नील की प्रोडक्शन कंपनी के साथ पहली फिल्म थी. ओवरऑल उनकी दूसरी फिल्म थी. सेट पर आग लग गई थी. फिल्म का बजट वैसे भी हाई था. पूरी टीम टेंशन में चली गई कि अब क्या होगा. उस वक्त विजय सर आए. उन्होंने सभी से कहा, रिलैक्स, पैसे की चिंता मत करिए. बस, प्रोडक्शन अच्छा और सही होना चाहिए. मैंने 'कांतारा' और दूसरे प्रोजेक्ट्स को लेकर भी ऐसी ही चीज़ें सुनी हैं. यही सब बात है जो विजय और उनकी प्रोडक्शन कंपनी को सबसे अलग बनाती है.''
प्रभास ने कहा, विजय का मानना है कि किसी भी प्रोजेक्ट में क्वालिटी होना ज़रूरी है. इसलिए प्रभास भी उनके साथ काम करना चाहते हैं. क्योंकि होमबाले फिल्म्स कभी अपनी क्वालिटी से समझौता नहीं करती. खैर, होमबाले फिल्म्स की Salaar: Part 2 Shouryanga Parvam, Kantara: Chapter 1 और KGF: Chapter 3 जैसी फिल्में लाइन्ड अप हैं.
उधर, प्रभास की बात करें तो वो जल्द ही 'द राजा साब', 'फौजी', 'स्पिरिट' और फिर 'कल्कि 2' में दिखाई देने वाले हैं.
वीडियो: प्रभास की जगह अब अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म बनाएंगे प्रशांत नील