The Lallantop

सिराज को महंगा पड़ा बेन डकेट से भिड़ना, ICC ने दी सजा

मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज के तीनों मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 13 विकेट हैं. वो फिलहाल इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आईसीसी ने अब उन्हें सजा दी है.

Advertisement
post-main-image
मोहम्मद सिराज को अग्रेसिव सेलिब्रेशन करने के लिए सजा दी गई है. (Photo-PTI)

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बहुत अग्रेशन में नजर आए. खासतौर पर दूसरी पारी में हर विकेट, हर अपील में उनका अग्रेशन साफ दिखाई दे रहा था. यही गुस्सा दिखाना अब इस पेसर को भारी पड़ गया है. आईसीसी ने सिराज को इसके लिए सजा भी सुनाई है. उन्हें ये सजा बेन डकेट के विकेट लेने के बाद किए गए अग्रेसिव सेलिब्रेशन के लिए दी गई है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सिराज ने बेन डकेट को दिया अग्रेसिव सेंड ऑफ

इंग्लैंड की दूसरी पारी का छठा ओवर मोहम्मद सिराज डालने आए थे. ओवर की तीसरी गेंद पर ओपनर बेन डकेट ने चौका जमाया. पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद ज्यादा ऊंची उठी नहीं. मिड ऑन पर खड़े जसप्रीत बुमराह ने आसान कैचल लपका. जैसे ही बुमराह ने कैच लिया सिराज एग्रेसिव सेलिब्रेशन करने लगे. वो बेन डकेट की ओर गए और अग्रेसिव सेलिब्रेशन जारी रखा. इस दौरान जब दोनों करीब आए तो दोनों का कंधा भी टकराया. 

आईसीसी ने सुनाई सजा

आईसीसी ने इसे अपने कोड एंड कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 का उल्लंघन माना. ये आर्टिकल ‘ऐसी भाषा, एक्शन या इशारे का इस्तेमाल करने से संबंधित है जो किसी बल्लेबाज का अपमान करे या उसे अंतरराष्ट्रीय मैच में आउट होने पर अग्रेसिव रिएक्शन देने के लिए उकसाए.’

Advertisement

सिराज को भरना होगा जुर्माना

आईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. वहीं उन्हें एक डीमेरिट अंक भी दिया गया है. पिछले 24 महीनों में सिराज का ये दूसरा ऑफेंस हैं, अब उनके डिसिप्लेनरी रिकॉर्ड में दो डीमेरिट पॉइंट हैं. जब किसी खिलाड़ी के खाते में चार या उससे ज्यादा डीमेरिट अंक हो जाते हैं तो ये पॉइंट सस्पेंशन पॉइंट में बदल जाते हैं और खिलाड़ी पर बैन लगाया जाता है.

सिराज के नाम सबसे ज्यादा विकेट

मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में दो विकेट लिए थे. 23.3 ओवर के उनके स्पैल में छह ओवर मेडन रहे थे. वहीं दूसरी पारी में भी सिराज के खाते में दो ही विकेट आए. अगर इस सीरीज की बात करें तो सिराज ने तीनों मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 13 विकेट हैं. वो फिलहाल इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. दूसरे स्थान पर हैं जसप्रीत बुमराह जिन्होंने महज 2 मैचों में 12 विकेट झटके हैं. 

Advertisement

वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर का कमाल, इंग्लैंड को 192 पर समेट दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement