The Lallantop

कायरन पोलार्ड ने रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसके आसपास भी कोई नहीं

CPL में बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए कायरन पोलार्ड ने 9 गेंदों में कुल 19 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. इसी पारी से उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Advertisement
post-main-image
कायरन पोलार्ड 38 साल के है. (Photo-PTI)

वेस्टइंडीज के 38 साल के कायरन पोलार्ड (Keiron Pollard) ने 30 अगस्त को एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पोलार्ड दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 14000 रन पूरे कर लिए हैं. उनसे पहले केवल क्रिस गेल (Chris Gayle) ही ऐसा कर पाए हैं. पोलार्ड ने CPL मुकाबले के दौरान ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कैरिबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए पोलार्ड ने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 19 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उनके 14000 रन भी पूरे कर दिए. पोलार्ड ने वेस्टइंडीज की टीम के लिए T20I क्रिकेट में कुल 101 मुकाबले खेले थे. इसके अलावा वो आईपीएल, पाकिस्तान सुपर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, BBL और SA20 में भी खेल चुके हैं. कुल मिलाकर 712 मैचों में पोलार्ड ने 1 शतक और 64 अर्धशतक लगाते हुए 14,000 रन पूरे किए हैं. पोलार्ड ने इन 712 मैचों में 332 विकेट भी लिए हैं. ऐसे में 14000 रन और 300 विकेट लेने का कारनामा करने वाले वो पहले प्लेयर भी बन गए. 

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 2005 से 2022 के बीच राष्ट्रीय टीम, घरेलू टीम और लीग क्रिकेट के कुल 463 मैच खेले. 463 मैच की 455 पारियों में उन्होंने 22 शतक और 88 अर्धशतक की मदद से 14,562 रन बनाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- धोनी ने गंभीर के कारण ठुकराया टीम इंडिया के मेंटॉर का ऑफर? 

मैच का हाल

मैच की बात करें तो ट्रिनबागो की टीम ने बारबाडोस रॉयल्स को 7 विकेट से शिकस्त दी है. इस मैच में बारबाडोस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 178 रन बनाए. वहीं ट्रिनबागो की टीम ने कोलिन मुनरो और निकोलस पूरन के अर्धशतक के दम पर मैच अपने नाम किया.

कैरेबियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में कायरन पोलार्ड अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने सेंट लुसिया किंग्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. तब उन्होंने 65 रनों की पारी खेलकर अपने दम पर टीम को जीत दिलाई थी. पोलार्ड ने अब तक इस सीजन में पांच मैच खेले हैं. इन 5 मैचों में उन्होंने 48.33 के औसत से 145 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है.

Advertisement

वीडियो: भज्जी-श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल बाद सामने आया, ललित मोदी ने रिलीज किया वीडियो

Advertisement