The Lallantop

अमित शाह का सिर काटने वाले बयान पर महुआ मोइत्रा की सफाई- 'वो सिर्फ एक मुहावरा था'

Mahua Moitra Amit Shah Remark: महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार उनके खिलाफ झूठे मामले बना रही है. उन्होंने कहा कि पहले भी उनके छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट जाने पर Chhattisgarh Police को केस वापस लेना पड़ा था.

Advertisement
post-main-image
TMC सांसद महुआ मोइत्रा (बाएं) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (दाएं). (PTI)

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपने विवादित बयान पर सफाई दी है. पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद महुआ ने कहा कि अमित शाह का सिर काटने वाला बयान महज एक मुहावरा था और इसे गलत तरीके से पेश किया गया. यह सफाई तब आई है, जब छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मामले में महुआ के खिलाफ एक FIR दर्ज की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर तंज कसते हुए X पर एक वीडियो जारी कर कहा,

"मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते... छत्तीसगढ़ पुलिस, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पिछले फर्जी मुकदमे को दायर करने के लिए आपको करारा तमाचा मारा, जिसे आपने दुम दबाकर वापस ले लिया था. भाजपा के आकाओं की बात सुनना बंद कर दीजिए, इससे आपको सिर्फ मुंह की खानी पड़ेगी."

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ पुलिस की FIR में आरोप है कि महुआ ने कहा था, "अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए."

ये बयान कथित तौर पर बंगाल के नदिया जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया गया था, जहां महुआ ने केंद्र सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया था. अब वीडियो में महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह जो सिर काटने वाली बात है, वो कोई हिंसा का इशारा नहीं था, बल्कि यह सिर्फ एक मुहावरा था, जिसका मतलब किसी को जवाबदेह ठहराना था.

Advertisement

महुआ ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार उनके खिलाफ झूठे मामले बना रही है. उन्होंने कहा कि पहले भी जब वे छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट गईं, तो छत्तीसगढ़ पुलिस को बंगाली प्रवासियों के खिलाफ दर्ज FIR को वापस लेना पड़ा था. महुआ ने कहा कि ताजा FIR के खिलाफ में भी वे कोर्ट का रुख करेंगी.

महुआ ने उदाहरण देते हुए बताया,

“जून 2024 में जब लोकसभा के नतीजे आए और 'अबकी बार 400 पार' औंधे मुंह गिरा, और विदेशी मीडिया ने बताया कि नतीजे में सिर्फ 240 सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह पर तमाचा थीं. अब क्या भाजपा का दावा वाकई औंधे मुंह गिरा? नहीं. क्या किसी ने जाकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह पर तमाचा मारा? नहीं.”

उन्होंने उदाहरण जारी रखते हुए कहा,

"तब सबने कहा कि सिर लुढ़केंगे. क्या सिर लुढ़के? हां, लुढ़के. इन्हें अंग्रेजी में मुहावरे कहते हैं, है ना? जब आप कहते हैं कि सिर लुढ़केंगे, तो इसका मतलब है कि राजा कहना ना मानने वाले लोगों के सिर काट देते थे, और जब आप सिर काटते हैं, तो वो लुढ़कने लगता है. कटा हुआ सिर सिर्फ लुढ़क सकता है. तो, आप वास्तव में किसी का सिर नहीं काटते. यह एक मुहावरा है, बस यह जवाबदेह ठहराने का एक तरीका है."

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्थानीय निवासी गोपाल सामंतो की शिकायत पर माना कैंप पुलिस स्टेशन में महुआ के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. इसमें आरोप लगाया गया कि मोइत्रा की टिप्पणी ने लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान किया, नफरत फैलाई और राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा पैदा किया.

इस केस में महुआ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (धर्म, जाति, जन्मस्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 197 (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले आरोप) लगाई गई हैं.

वीडियो: राजस्थान SI 2021 भर्ती परीक्षा रद्द, प्रोटेस्ट में उतरीं महिला SI ने रोते हुए पूछे गंभीर सवाल

Advertisement