The Lallantop

वर्ल्डकप टीम में शार्दुल ठाकुर को देख भड़के श्रीकांत, गुस्से में कहा- बेवकूफ मत बनिए!

शार्दुल ठाकुर को ऑलराउंडर बता टीम में लिया, उठने लगे हैं सवाल...

Advertisement
post-main-image
शार्दुल ठाकुर की टीम में जगह पर उठे सवाल ( AP/Twitter)

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंडियन टीम का ऐलान 5 सितंबर को किया गया. स्क्वॉड का ऐलान होने के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. टीम में पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, दो विकेट कीपर, चार ऑलराउंडर और चार स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को चुना गया. शार्दुल ठाकुर (Shardul thakur) को एक ऑलराउंडर के तौर पर इस टीम में जगह दी गई है, जिस पर दिग्गज क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत (K srikkanth) भड़क गए हैं.

Advertisement

कृष्णमाचारी श्रीकांत ने शार्दुल ठाकुर की जगह पर सवाल उठाया. स्टार स्पोर्ट्स के एक लाइव शो के दौरान श्रीकांत ने बताया कि शार्दुल को टीम में मौका क्यों नहीं मिलना चाहिए था. इस दौरान वहां संजय बांगर और पीयूष चावला भी मौजूद थे. एस श्रीकांत ने कहा, 

“सब कह रहे हैं हमें 8 नंबर पर एक बैटिंग करने वाला खिलाड़ी चाहिए. 8वें नंबर पर कौन बैटिंग कर रहे हैं? शार्दुल ठाकुर. वो वहां सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो जा रहे हैं. ना ही वो 10 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं. कितने मैच में शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवर डाले हैं.''

Advertisement

श्रीकांत ने आगे कहा,

''आप नेपाल के खिलाफ देखिए. उन्होंने कितने ओवर डाले? सिर्फ 4. जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका प्रदर्शन मत देखिए. अगर वो परफॉर्म करते हैं तो आप उन्हें रखें. ना कि उन्हें ऐसे ही इतनी इम्पोर्टेंस देने लगे. आप न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने उनकी परफॉर्मेंस देखिए. इसलिए मैं कहता हूं कि ओवरऑल एवरेज देखकर आप बेवकूफ मत बनिए. आप एक-एक मैच को देखें.''

कैसा रहा शार्दुल का प्रदर्शन?

वनडे में शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 10 मैच में उन्होंने कुल 51 रन बनाए हैं. पिछले 10 वनडे मैच में उन्हें कुल 7 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. इसमें शार्दुल का बेस्ट स्कोर 25 रन का रहा है. बॉलिंग की बात करें तो इस दौरान उन्होंने कुल 18 विकेट लिए हैं. उनके ओवरऑल वनडे करियर की बात करें तो 40 मैच में 17.66 की औसत से उन्होंने 318 रन बनाए हैं. जिसमें एक फिफ्टी शामिल है. जबकि उन्होंने 59 विकेट लिए हैं. अब इन आंकड़ों को देखकर शार्दुल को ऑलराउंडर कहना तो उचित नहीं होगा.

Advertisement
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,  विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (VC), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

 

वीडियो: रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप 2023 टीम से इस खिलाड़ी के बाहर होने की कतई उम्मीद नहीं थी!

Advertisement