ईशान किशन. टीम इंडिया के युवा विकेट कीपर. ईशान ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में चल रहे सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन फ़िफ़्टी मारी. ईशान ने टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ़ 33 गेंद में अपना पचासा पूरा किया.
एक हाथ से छक्का, वही वाला बैट... ईशान किशन की बैटिंग देख लोगों को याद आए ऋषभ पंत!
वेस्ट इंडीज़ में ईशान ने पंत की याद दिला दी.
.webp?width=360)
भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट खोकर 181 के टोटल पर घोषित की. और वेस्ट इंडीज़ को जीत के लिए 365 रन का लक्ष्य दिया. ईशान ने अपने डेब्यू पर टेस्ट का पहला रन बनाने के लिए 20 गेंदें खेली थीं. जबकि दूसरी बार बैटिंग मिलने पर उन्होंने 37 गेंदों पर 25 रन बनाए.
लेकिन दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ईशान ने दिखा दिया कि उन्हें क्यों केएस भरत पर वरीयता दी गई. ईशान ने सिर्फ़ 34 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के जड़ 52 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने केमार रोच के ओवर में एक हाथ से छक्का मार अपना पचासा पूरा किया.
अगली गेंद पर उन्होंने जैसे ही दो रन पूरे किए, कप्तान रोहित ने पारी घोषित कर दी. ईशान की इस पारी को लोगों ने ट्विटर पर खूब सेलिब्रेट किया. खासतौर से उनकी IPL फ़्रैंचाइज़ मुंबई इंडियंस के फ़ैन्स इसे लेकर ज्यादा एक्टिव दिखे. एक फ़ैन ने रोहित और ईशान की फ़ोटो के साथ ट्वीट किया,
'ईशान किशन की पहली टेस्ट फ़िफ़्टी पर रोहित शर्मा का रिएक्शन. यंगस्टर्स के लिए कैप्टन रोहित का प्यार सच्चा और बेमिसाल है.'
एक और व्यक्ति ने लिखा,
'ऋषभ पंत की जगह, ऋषभ पंत जैसा एक हाथ से छक्का, पहली टेस्ट फ़िफ़्टी, ईशान किशन.'
तो वहीं एक और फ़ैन ने ट्वीट किया,
'ईशान किशन की पहली टेस्ट फ़िफ़्टी. मुंबई इंडियंस का खून टेस्ट क्रिकेट में उतर चुका है.'
एक फ़ैन ने ईशान की फ़िफ़्टी वाले शॉट का वीडियो डाल लिखा,
'गेम ऑन: ईशान किशन.'
तो वहीं एक फ़ैन ने ईशान किशन के हाथ में ऋषभ पंत का बल्ला देख लिया. उन्होंने लिखा,
'ईशान किशन ऋषभ पंत के RP17 बैट के साथ खेल रहे हैं.'
एक और व्यक्ति ने कुछ ऐसा ही ट्वीट करते हुए लिखा,
‘वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ टेस्ट की दूसरी पारी में ईशान किशन ऋषभ पंत का बल्ला लेकर खेल रहे थे.’
एक व्यक्ति ने भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट फ़िफ़्टीज़ की लिस्ट डालकर लिखा,
'भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फ़िफ़्टी. रोहित शर्मा और ईशान किशन इस लिस्ट में सबसे नए हैं.'
वीडियो: रविंद्र जड़ेजा-धोनी के रिश्तों पर CSK के उनके साथी ने कहा…!IPL