The Lallantop

रोहित शर्मा के लिए जब मुंबई इंडियंस ने बरसाए पैसे और शाहरुख की टीम बोली- बहुत महंगा!

Rohit Sharma Mumbai Indians के कप्तान नहीं रहे. लेकिन एक वक्त था जब मुंबई ने उन्हें खरीदने के लिए तमाम टीम्स को पीछे छोड़ दिया था. रोहित के लिए मुंबई ने इतने पैसे खर्चे, कि शाहरुख की टीम सहम ही गई.

post-main-image
रोहित ने मुंबई को पांच बार IPL Champion बनाया था (फ़ाइल)

साल 2011. जनवरी का महीना. 8 और 9 तारीख. IPL फ़्रैंचाइज़ के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन. भविष्य की तैयारी के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण था. दो नई टीम्स IPL में जुड़ रही थीं. और साथ ऑक्शन से पहले टीम्स को सिर्फ़ चार प्लेयर्स को रीटेन करने दिया गया था. इस चक्कर में बहुत से स्टार्स रिलीज़ हुए. इन रिलीज़ स्टार्स में रोहित शर्मा भी शामिल थे.

डेक्कन चार्जर्स के साथ IPL जीत चुके रोहित का नाम आया. पंजाब और रोहित की पूर्व टीम डेक्कन के साथ मुंबई इंडियंस ने भी उन पर बोली लगानी शुरू की. तीनों ही फ़्रैंचाइज़ पीछे हटने को तैयार नहीं. दाम बढ़ता गया. अंत में बोली रुकी बीस लाख अमेरिकी डॉलर पर. बीस लाख अमेरिकी डॉलर यानी उस वक्त के नौ करोड़ रुपये से ज्यादा.

यह भी पढ़ें: मुंबई वाले रोहित के साथ... हार्दिक की कप्तानी पर मुंबई के इस दिग्गज को सुना?

लेकिन इस बोली के बावजूद रोहित उस बरस के सबसे महंगे प्लेयर नहीं बन पाए. ये रहे गौतम गंभीर. कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौती को 24 लाख अमेरिकी डॉलर में खरीदा. रुपयों में बदलें तो ये रकम ग्यारह करोड़ के आसपास ठहरती है. KKR ने ना सिर्फ़ गौतम के लिए ज्यादा पैसे खर्च किए, बल्कि MI की मौज भी ले ली. उन्होंने रोहित की डील पर ट्वीट किया,

'वाह! आश्चर्यजनक रूप से महंगी कीमत! मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को दो मिलियन डॉलर में खरीदा.'

इस ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सौरभ तिवारी और चेतेश्वर पुजारा को रोहित पर तरजीह दी. जबकि, चेन्नई सुपर किंग्स ने मुरली विजय और रोहित में से मुरली को चुना. ये डील्स कैसी रहीं, इस पर नहीं जाते हैं. फ़ोकस रखेंगे रोहित शर्मा पर. रोहित मुंबई आए. दो साल बाद ही कप्तान बने.

इस मेगा ऑक्शन से पहले सचिन, पोलार्ड, हरभजन और मलिंगा को रीटेन करने वाली मुंबई के लिए रोहित अब तक की बेस्ट साइनिंग रहे. कप्तान बनने से पहले ही उन्होंने रन बरसाने शुरू कर दिए थे. और फिर 2013 में मुंबई पहली बार उनकी ही कप्तानी में चैंपियन बनी. इस सीजन रोहित ने 538 रन भी बनाए. रोहित ने फिर 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी मुंबई को चैंपियन बनाया.

रोहित ने 158 मैच में मुंबई की कप्तानी की है. इसमें से 87 बार मुंबई को जीत मिली, जबकि 67 बार वो हारे. अब मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हिस्से जा चुकी है. मुंबई के इस फ़ैसले पर बहुत बवाल है. रोहित के फ़ैन्स इस फैसले से बहुत नाराज़ हैं. क्रिकेट जगत से भी मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोगों को लग रहा है कि यह ठीक फ़ैसला था. तो कुछ लोग इससे आश्चर्यचकित हैं.

खुद रोहित की ओर से इस फ़ैसले पर अभी तक कोई कॉमेंट नहीं आया है. जिस तरह से भारतीय क्रिकेट चलता है, उसमें अभी किसी कॉमेंट की उम्मीद भी नहीं है. लेकिन आप लोगों को ये फ़ैसला कैसा लगा, कॉमेंट कर जरूर बताएं. और हां, IPL Auction 2024 की सारी ख़बरें आपको यहीं मिलेंगी. जुड़े रहिए.

वीडियो: अर्शदीप-आवेश ने कमाल बोलिंग की, फिर के. एल. राहुल का प्लान क्यों खराब हो गया?