The Lallantop

'लेंथ पर मेरा कंट्रोल...'हेड, क्लासेन को रोककर कृष्णा ने बड़ा खुलासा कर दिया!

GT के पेस बॉलर Prasidh Krishna ने IPL 2025 में बड़े-बड़े बैटर्स की हवा‍ निकाल दी है. इन्होंने इस सीजन अब तक 10 मैच में 19 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी भी 7.48 की ही रही है.

post-main-image
प्र‍सिद्ध कृष्णा ने इस सीजन अब तक 10 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं. (फोटो-PTI)

वर्तमान में टॉप इंडियन पेस बॉलर्स की बात की जाए तो आपके दिमाग में किन-किन का चेहरा आया. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), मोहम्मद सिराज (Mohammed Sirja), हार्द‍िक पांड्या (Hardik Pandya). शायद हर्षित राणा (Harshit Rana) भी अब इस लिस्ट में शामिल हों. लेकिन जो एक नाम हम और आप मिस कर रहे हैं, वो है कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का. वही प्रसिद्ध कृष्णा जिनकी स्पीड और एक्यूरेसी ने IPL 2025 में बड़े-बड़े बैटर्स को परेशान कर रखा है.

GT के इस बॉलर ने इस सीजन अब तक 10 मैच में 19 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी भी 7.48 की ही रही है. वहीं औसत 15.36 का.  SRH के खिलाफ एक बार फिर उनका जलवा दिखा. मैच में पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, गेराल्ड कोएत्जे और मोहम्मद सिराज जो न कर सके, वह कर्नाटक के इस बॉलर ने कर दिखाया. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं. जिस मैच में 410 रन बने हों. बॉलरों की जमकर कुटाई हुई हो. उस मैच में एक बॉलर ने 4.75 की इकॉनमी से बॉलिंग की. यानी 4 ओवर के अपने स्पेल में प्रसिद्ध ने केवल 19 रन दिए. उन्होंने न केवल किफायती गेंदबाजी की. बल्कि, ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे खतरनाक बैटर्स को पवेलियन की राह भी दिखाई.

प्रसि‍द्ध ने क्या बताया?

मैच के बाद प्रसि‍द्ध ने इस सीजन मिल रही सफलता के पीछे की पूरी कहानी बताई है. प्रसि‍द्ध ने कहा,

पर्पल कैप अधिक महत्वपूर्ण नहीं है. आज जीतना हमारे लिए जरूरी था. और मैं जीत में योगदान देकर खुश हूं. 

बॉलिंग रणनीति को लेकर कृष्णा ने बताया, 

गेंद पर मेरा नियंत्रण अच्छा है और मेरी तैयारी इसी के साथ शुरुआत होती है कि बॉल को कैसे कंट्रोल में रखना है. मेरे लिए नेट्स में अभ्यास सबसे जरूरी है. मैं चाहता हूं कि नेट्स पर मैं बिल्कुल वैसी बॉलिंग करूं जैसा मैं मैच में करना चाहूंगा. साथ ही जब हमारी बैटिंग पहले हो. तब पहली इनिंग की हर बॉल को देखकर ये समझूं कि मेरी रणनीति क्या होगी. मेरे आसपास काफी लोग हैं जो बहुत अच्छी क्रिकेट खेल चुके हैं. 

वहीं, इंग्लैंड दौरे को लेकर प्रसिद्ध ने कहा, 

मेरे पास रेड बॉल है. लेकिन, मैं अभी सिर्फ इस टूर्नामेंट पर ध्यान देना चाहता हूं. देखते हैं आगे क्या होता है.

मैच में क्या हुआ?

अब मैच पर आते हैं. GT ने पहले बैटिंग करते हुए 224 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इस दौरान शुभमन गिल (76) और जोस बटलर (61) की बैटिंग दमदार रही. वहीं, साई सुदर्शन ने तेजतर्रार 48 रनों की पारी खेलकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया. अब उनके 10 मैच में 504 रन हो गए हैं.  वहीं, टारगेट को चेज करते हुए अभिषेक शर्मा (74) की दमदार बैटिंग के बावजूद SRH 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी. इस हार के साथ ही SRH की प्लेऑफ की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गईं.

वीडियो: IPL 2025 की पहली हैट्रिक, चहल ने चेन्नई को गजब लपेटा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स