गुजरात टाइटंस (GT) के स्टार ओपनर साई सुदर्शन (Sai Sudharsan). इस सीजन ये प्लेयर अलग ही फॉर्म में है. साई अब तक 10 मैच में वह 504 रन बना चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ भी उन्होंने धुआंधार बैटिंग की. उन्होंने सिर्फ 23 बॉल्स में 48 रन जोड़ दिए. वो भले ही हाफ सेंचुरी मिस कर गए हों. लेकिन, इसके बावजूद वह फिर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हो गए. इसके साथ ही उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. ये रिकॉर्ड था महान सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) का.
शुभमन गिल के ओपनर ने महान सचिन तेंडुलकर को पछाड़ दिया!
GT के स्टार ओपनर Sai Sudharsan इस सीजन अलग ही फॉर्म में है. अब तक 10 मैच में वह 504 रन बना चुके हैं. SRH के खिलाफ उन्होंने 48 रन्स बनाए और महान Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
.webp?width=360)
दरअसल, सचिन तेंडुलकर के नाम IPL में सबसे तेज 1500 रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इसके लिए 44 इनिंग्स ली थीं. साई सुदर्शन ने SRH के खिलाफ इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. अब साई सुदर्शन के IPL में 1538 रन हो गए हैं. सुदर्शन ने ये कारनामा सिर्फ 35 इनिंग्स में कर लिया है. सचिन के अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने भी 44 इनिंग्स में ये अचीवमेंट हासिल की थी.
ये भी पढ़ें : रन आउट या नॉट आउट? शुभमन गिल का ऐसा गुस्सा अब तक नहीं देखा होगा
साई सुदर्शन ने 2022 में IPL में GT के लिए डेब्यू किया था. हालांकि, उनका असली परफॉर्मेंस 2023 में देखने को मिला. केन विलियमसन चोटिल हो गए थे. उनकी जगह सुदर्शन को मौका मिला. और तब से साई सुदर्शन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2023 में 8 मैच में 362 रन. 2024 में 12 मैच में 527 रन. और इस सीजन अब तक 10 मैच में साई 504 रन बना चुके हैं. साई सुदर्शन IPL में कंसिस्टेंसी का दूसरा नाम हैं. यही कारण है कि सिर्फ 35 मैच में उन्होंने 1538 रन बना लिए हैं.
GT ने खड़ा किया रनों का पहाड़अब बात मैच की करते हैं. SRH के खिलाफ GT के कप्तान शुभमन गिल (76) और जोस बटलर (64) ने धुआंधार बैटिंग की. GT ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 224 रन बनाए. इस दौरान साई सुदर्शन (48) और वाशिंगटन सुंदर (21) ने भी तेजतर्रार पारी खेली. जवाब में SRH 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई. हैदराबाद के लिए अभिषेक ने 41 बॉल में 74 रन बनाए, लेकिन जिता नहीं पाए.
वीडियो: PBKS के दोनों ओपनर्स ने KKR के बॉलरों की ऐसी कुटाई की, फैन्स बोले- 'गर्दा उड़ा दिया...'