The Lallantop
Advertisement

रन आउट या नॉट आउट? शुभमन गिल का ऐसा गुस्सा अब तक नहीं देखा होगा

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के खिलाफ मुकाबले में शुभमन गिल काफी गुस्से में नजर आए. गिल इतने गुस्से में थे कि वो अंपायर से भी जा भिड़े.

Advertisement
IPL, Shubman Gill, SRH vs GT
आउट होने पर काफी गुस्सा हो गए शुभमन गिल (फोटो: X)
pic
रविराज भारद्वाज
2 मई 2025 (Updated: 3 मई 2025, 09:49 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शुभमन गिल (Shubman Gill). गुजरात टाइटंस के कप्तान और आमतौर पर काफी शांत स्वभाव वाले प्लेयर हैं. लेकिन 2 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के खिलाफ मुकाबले में गिल काफी गुस्से में नजर आए. गिल नाराज़ हुए रन आउट दिए जाने की वजह से. वो इतने गुस्से में थे कि अंपायर से भी जा भिड़े. जिसके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

ये वाकया हुआ मैच के 13वें ओवर में. जीशान अंसारी के ओवर की आखिरी बॉल पर बटलर ने फाइन लेग की तरफ शॉट खेला और रन के लिए भाग पड़े. लेकिन हर्षल पटेल ने फुर्ती दिखाते हुए बॉल को थ्रो किया, जो स्टंप से जा टकराई. हालांकि इस दौरान एक कंफ्यूजन रहा. पटेल का थ्रो जब स्टंप के पर लगा इस दौरान विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन का ग्लव्स विकेट के काफी क्लोज था.

ऐसे में मामला थर्ड अंपायर के पास रेफर किया गया. थर्ड अंपायर को कई बार रिप्ले देखना पड़ा. क्योंकि ग्लव्स विकेट के काफी क्लोज था. काफी मशक्कत के बाद थर्ड अंपायर ने गिल को आउट दे दिया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. डगआउट की तरफ जाते हुए गिल काफी नाराज नजर आए. गिल बाउंड्री के पास खड़े चौथे अंपायर से भी बहस करते हुए नजर आए. जिसके बाद कोच आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी ने गिल के पास पहुंचकर उन्हें शांत कराया.

ये भी पढ़ें: सूर्या क्रिकेट के एक नियम का फायदा उठाकर इतने रन बना रहे?

गिल की बेहतरीन पारी

आउट होने से पहले गिल काफी अच्छे टच में नजर आ रहे थे. उन्होंने 38 बॉल पर 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे. गिल पूरे सीजन शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. 10 मुकाबलों में उनके नाम 51.67 की औसत से कुल 465 रन हैं.

उनकी इस पारी के बदौलत गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 224 रन बनाए. गिल के अलावा जोस बटलर और साईं सुदर्शन ने भी शानदार बैटिंग की. बटलर ने 37 बॉल पर 64 जबकि सुदर्शन ने 23 बॉल पर 48 रनों की पारी खेली. आखिरी के ओवर्स में वॉशिंगटन सुंदर ने 21 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर को 224 रन तक पहुंचा दिया. हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट ने तीन विकेट हासिल किया.

वीडियो: शुभमन गिल ने लिया कैच, फिर भी आउट होने से क्यों बचने वाले थे ट्रैविस हेड?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement