IPL 2023 शुरू हो गया है. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GTvsCSK) के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया. लेकिन इस मुकाबले से ज्यादा चर्चा कॉमेंट्री की हुई. नहीं, नहीं, कॉमेंट्री में कोई झगड़ा नहीं हुआ. बल्कि इस बार IPL में भोजपुरी कॉमेंट्री भी शामिल की गई है. और इसने पूरे इंडिया में बैठे फ़ैन्स की मौज़ करा दी.
IPL 2023 के पहले ही मैच में छा गई भोजपुरी कॉमेंट्री!
आकाश चोपड़ा का फ्यूचर खतरे में है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने भोजपुरी कॉमेंट्री की खूब तारीफें की और जमकर ट्वीट किए. चलिए, आपको बताते हैं लोगों ने तारीफ में क्या-क्या कहा.
एक यूज़र ने भोजपुरी कॉमेंट्री सुन ट्वीट किया,
‘IPL में भोजपुरी का एडिशन बेस्ट एडिशन है.’
एक यूज़र ने मैच की वीडियो शेयर कर लिखा,
‘IPL फाइनल मई के अंत में होगा लेकिन हमको विनर अभी मिल गया है.. भोजपुरी कॉमेंट्री.’
एक और यूज़र ने मैच की वीडियो शेयर कर लिखा,
‘भोजपुरी कॉमेंट्री आपको किसी भी तरह के स्ट्रैस से बाहर ले आएगी.’
एक यूज़र ने भोजपुरी को बेस्ट बताकर लिखा,
‘इंग्लिश और हिंदी कॉमेंट्री दूसरे स्पॉट के लिए लड़ सकती हैं, क्योंकि भोजपुरी कॉमेंट्री अभी से GOAT है.’
एक यूज़र ने दूसरों को बताते हुए लिखा,
‘जो भी IPL जियो सिनेमा पर देख रहा हो, भोजपुरी कॉमेंट्री लगा लो आप पछताओगे नहीं.’
एक यूज़र ने तो भोजपुरी कॉमेंट्री को सुन आकाश चोपड़ा के फ्यूचर की तुलना हीरा ठाकुर से कर डाली. और लिखा,
# GTvsCSK‘आकाश चोपड़ा का फ्यूचर अगर BCCI भोजपुरी कॉमेंटेटर को परमानेंट कर दें.’
अब अंत में मैच का ज़िक्र भी कर लेते है. इस मैच में हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फेसला किया. चेन्नई की टीम के लिए, डेवन कॉन्वे और रुतुराज गायकवाड़ ओपन करने आए. डेवन को मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर चलता कर दिया. इसके बाद रुतुराज और मोईन अली ने मिलकर पारी को संभाला.
मोईन के जाने के बाद आए बेन स्टोक्स, चेन्नई के लिए अपने पहले मैच में कोई कमाल नहीं कर पाए. उनके बाद अंबाती रायुडु भी 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए. और इस सबके बीच एक छोर पकड़े हुए रुतुराज ने अटैक जारी रखा. उन्होंने 50 गेंदों में 92 रन की पारी खेली. टीम के लिए धोनी ने भी 14 रन का योगदान दिया. सात गेंदों में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया.
20 ओवर में चेन्नई की टीम ने 178 रन बनाए. जवाब में गुजरात ने पांच विकेट खोकर 19.2 ओवर्स में ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिए.
वीडियो: BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में राहुल के साथ हुए इस खेल पर ध्यान गया?