The Lallantop
Advertisement

टॉस जीतते ही धोनी और हार्दिक ने 'इम्पैक्ट प्लेयर' पर क्या बोल दिया?

हार्दिक ने तो किसी और पर ही थोप दिया है ये जिम्मा.

Advertisement
Hardik Pandya Facing MS Dhoni in 1st Match Of IPL2023
आईपीएल के पहले ही मैच में भिड़ रहे हैं धोनी और हार्दिक (स्क्रीनग्रैब)
31 मार्च 2023 (Updated: 31 मार्च 2023, 19:45 IST)
Updated: 31 मार्च 2023 19:45 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन प्रीमियर लीग लौट आई है. IPL2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइंटस के सामने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स है. सालों बाद IPL का होम और अवे अंदाज लौटा है. यानी टीम्स अब अपने आधे मैच, अपने ही घर में खेलेगी.

इसके साथ ही IPL में और भी कई चीजें बदली हैं. उन तमाम बदलावों के बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं. इन तमाम बदलावों के बीच IPL की शुरुआत गुजरात के टॉस जीतने से हुई. गुजरात के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला किया. हार्दिक ने टॉस के बाद कहा,

‘यहां खेलना अच्छा है और यहां जैसा क्राउड मिलता है, यह काफी एक्साइटिंग है. मुझे लगता है कि देश के लगभग सभी लोग धोनी से मोटिवेशन लेते हैं. और सीजन स्टार्ट करने के लिए धोनी से बेहतर कुछ नहीं है. इम्पैक्ट प्लेयर अलग है, इसलिए मैंने यह आशीष नेहरा पर छोड़ दिया है. आशू पा (आशीष नेहरा) पूरी रात जगे थे. मुझे नहीं पता और मैंने यह टीम पर छोड़ रखा है.’

हार्दिक के बाद धोनी ने भी ब्रॉडकास्टर से बात की. उन्होंने कहा,

‘हम भी पहले बोलिंग करना चाहते थे और मुझे नहीं लगता कि पिच बदलेगी. बीती रात यहां बारिश हुई थी और मुझे नहीं पता कि यहां ओस होगी या नहीं. तैयारी अच्छी रही है और हम चेन्नई में काफी पहले इकट्ठा हो गए थे. ओवरऑल, ऐसा लग रहा है कि हमने ठीक ही काम किया है. इम्पैक्ट प्लेयर रूल एक लग्ज़री है और यहां पर इसका इस्तेमाल थोड़ा आसान है. चार विदेशी, मोईन, स्टोक्स, सैंटरन और कॉन्वे खेलेंगे.’

दोनों टीम्स की बात करें तो CSK की प्लेइंग इलेवन और सब्सिट्यूट इस प्रकार हैं.

CSK XI: डेवन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अंबाती रायुडु, महेंद्र सिंह धोनी, मिचल सैंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर

बेंच: तुषार देशपांडे, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे और निशांत सिंधु.

Titans XI: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, राहुल तेवतिया, राशिद कान, मोहम्मद शमी, जॉश लिटिल, अल्ज़ारी जोसेफ और यश दयाल.

बेंच: बी साइ सुदर्शन, जयंत यादव, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर और केएस भरत.

वीडियो: विराट कोहली ने शेयर की दसवीं की मार्कशीट, साइंस-मैथ्स में मार्क्स देख हैरान रह जाएंगे!

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement