The Lallantop

वो मौके जब चौथी इनिंग में जीत बस कुछ कदम दूर थी, लेकिन टीम इंडिया मैच हार गई!

भारतीय टीम का चौथी इनिंग में SENA कंट्रीज में चेज करते हुए हारने का डर फिर सच साबित हो गया. Lord's Test में Shubman Gill की अगुवाई वाली टीम सिर्फ 22 रनों से मुकाबला हार गई. अब इसी के साथ टीम इंडिया Anderson-Tendulkar Trophy में 2-1 से पिछड़ गई है.

Advertisement
post-main-image
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को मिली 22 रनों से हार. (फोटो-PTI)

भारतीय टीम का चौथी इनिंग में SENA कंट्रीज (South Africa, England, New Zealand और Australia) में चेज करते हुए हारने का डर फिर सच साबित हो गया. लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम को अंतिम दिन 135 रन का टारगेट चेज करना था. हाथ में 6 विकेट भी थे. हालांकि, टीम इंडिया एक बार फिर दबाव को नहीं झेल सकी. नतीजा, टीम ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) में 2-1 से बढ़त बनाने का स्वर्ण‍िम अवसर गंवा दिया.

Advertisement
पुरानी है ये बीमारी 

टीम इंडिया की ये बीमारी नई नहीं है. बुरी बात ये है कि यंग इंडियन टीम भी इसी से ग्रसित दिखी. SENA कंट्री में चौथी इनिंग में चेज करते हुए टीम इंडिया अब तक सिर्फ 11 मुकाबले जीती है. टीम को 37 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने जिन 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, उनमें से सिर्फ 5 मैचों में टीम इंडिया ने 100 रन से ज्यादा के टारगेट को चेज किया है. टीम का सबसे बड़ा सफल रन चेज 2021 में ब्र‍िस्बेन के यादगार गाबा टेस्ट में आया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 328 रन के टारगेट को सफलतापूर्वक चेज कर लिया था. टीम ने कई बार चौथी इनिंग में चेज करते हुए छोटे टारगेट भी अचीव नहीं किए जिसके कारण टीम इंडिया को सीरीज हारना पड़ गया. 21वीं शताब्दी में टीम इंडिया 9 बार बहुत ही कम अंतर से मुकाबला हारी, जिससे सीरीज पर बड़ा प्रभाव पड़ा.

ये भी पढ़ें : रोमांचक लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को मिली 22 रन से हार, टेलेंडर्स का जज्बा देख अंग्रेज भी हो गए हैरान!

Advertisement
लक्ष्यस्कोरबनामस्थानवर्ष
193170इंग्लैंडलॉर्ड्स (लंदन)2025
147121न्यूजीलैंडमुंबई2024
231202इंग्लैंडहैदराबाद2024
245184इंग्लैंडसाउथैम्पटन2018
194162इंग्लैंडबर्मिंघम2018
208135साउथ अफ्रीकाकेप टाउन2018
176112श्रीलंकागॉल2015
364315ऑस्ट्रेलियाएडिलेड2014
407366न्यूजीलैंडऑकलैंड2014
21वीं शताब्दी में टीम इंडिया की चौथी इनिंग में कम अंतर से हार
जडेजा बने इंडिया के लोन वॉरियर

रवींद्र जडेजा की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है. पूरी सीरीज में भले ही उन्होंने बॉल से कुछ खास नहीं किया हो, लेकिन बैट से उनका योगदान शानदार रहा है. लॉर्ड्स में भी वो जडेजा ही थे जो एक छोर पर खड़े रह गए, दूसरी छोर पर सारे बैटर आउट हो गए. 61 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले जडेजा ने अंत तक उम्मीद जगाए रखा कि हम ये मुकाबला जीत सकते हैं. हालांकि, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की शानदार बॉलिंग कर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को साफ कर दिया. बुमराह और सिराज ने अंत तक जीत का ज़ज्बा दिखाया, लेकिन 75वें ओवर में सिराज के शानदार डिफेंस के बावजूद बॉल स्टंप पर जा लगी और टीम इंडिया 22 रनों से मुकाबला हार गई.

वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल, 5 विकेट लेकर तोड़े कई रिकॉर्ड!

Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement