The Lallantop

'टूर-दर-टूर ईश्वरन को ढोने का क्या मतलब?', पूर्व क्रि‍केटर ने कोच गंभीर को दी सलाह

इंडिया की महिला क्र‍ि‍केट टीम के पूर्व कोच WV Raman ने टीम इंडिया के कोच Gautam Gambhir पर आरोप लगाया है. Lord's Test में हार के बाद टीम इंडिया अब Anderson-Tendulkar Trophy में 1-2 से पिछड़ गई है.

Advertisement
post-main-image
कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया 10 में से 8 टेस्ट मैच हार गई. (फोटो-PTI)

इंग्लैंड के ख‍िलाफ मैनचेस्टर (Manchester Test) और द ओवल (The Oval Test) में टीम इंडिया के प्लेइंग XI में बदलाव हो सकते हैं. हालांकि, ये तय है कि जब तक कुछ अजूबा नहीं होगा अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और अभ‍िमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को टीम में मौका नहीं मिलने वाला है. अर्शदीप को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) में पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है, लेकिन ईश्वरन लंबे समय से टीम का हिस्सा हैं. उन्हें पहली बार 2022 में बांग्लादेश टूर पर टीम में शामिल किया गया था. इससे पहले, इंग्लैंड के ख‍िलाफ 2021 में हुई घरेलू सीरीज में भी वह स्टैंड बाई पर थे. लेकिन, अब तक वह टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर सके हैं. इसे लेकर अब महिला टीम के पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर ईश्वरन को क्लैरिटी नहीं देने का आरोप लगाया है.

Advertisement
रमन ने क्या कहा?

डब्ल्यूवी रमन का मानना है कि ईश्वरन से बात की जानी चाहिए. और उन्हें बताना चाहिए कि उन्हें लेकर टीम की क्या प्लानिंग है? तीन साल से ईश्वरन टीम इंडिया की बेंच का हिस्सा हैं. हालांकि, हर दौरे पर वह टीम का हिस्सा जरूर होते हैं. इसे लेकर फैन्स से लेकर पूर्व क्र‍िकेटर्स तक कई बार सवाल उठा चुके हैं. रमन का कहना है कि कोच गंभीर को ईश्वरन से स्पष्ट बात करनी चाहिए. अगर उन्हें लगता है कि वो वर्तमान में टीम इंडिया के प्लान का हिस्सा नहीं हैं तो उन्हें टूर दर टूर घूमाने का कोई मतलब नहीं है. RevSportz के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 

अभिमन्यु ईश्वरन जैसे प्लेयर को कई मौके देना जायज है. उन्हें एकाध टेस्ट में खिलाने से न उनका फायदा होगा और न ही टीम का. उनके भविष्य पर फैसला लेना होगा. टूर-दर-टूर उन्हें ढोने और मौका नहीं देने का कोई मतलब नहीं है. जजमेंटल कॉल लेना सही है. कोच और सेलेक्टर्स को ऐसे फैसले करने पड़ते हैं. क्योंकि कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि खुद प्लेयर को नहीं पता होता, उन्हें लेकर टीम की क्या योजना है?

Advertisement

ये भी पढ़ें : करुण नायर ने सीधी बॉल छोड़कर लॉर्ड्स टेस्ट की हार का दरवाजा खोला? रवि शास्त्री का बड़ा दावा

रमन ने आगे कहा, 

टीम मैनेजमेंट को नहीं पता इस प्लेयर का क्या करना है? मैं ये नहीं कह रहा कि अभ‍िमन्यु अच्छे नहीं हैं. डिसिजन मेकर्स को एक निष्कर्ष पर आना होगा कि उनका भविष्य क्या है? वो डोमेस्टिक क्र‍िकेट में लंबे समय से अच्छा कर रहे हैं. वो 'ए' टीम का हिस्सा हैं. वो इस टीम की कप्तानी भी करते हैं, इसका मतलब है वो उन्हें रेट भी करते हैं. लेकिन अब तक उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है. 

Advertisement
अनलकी हैं ईश्वरन

ईश्वरन इंडिया ए टीम का लंबे समय से हिस्सा हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए थे. जब रोहित शर्मा रिटायर हुए तो सभी को लगा कि ओपनिंग में ये जगह ईश्वरन को मिलेगी. हालांकि, केएल राहुल ने उन्हें रिप्लेस कर दिया. इसके बाद नंबर 3 की जगह खाली हुई तो लगा कि ईश्वरन को अब मौका मिलेगा, लेकिन पहले मैच में साई सुदर्शन और दूसरे-तीसरे टेस्ट में करुण नायर ने नंबर 3 पर बैटिंग की. साई सुदर्शन के डेब्यू ने ये भी बता दिया है कि टीम इस स्थान के लिए एक यंग्सटर की तलाश में है यानी ईश्वरन की टीम में जगह मिलनी लगभग असंभव है.

वीडियो: लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार पर क्या बोले गौतम गंभीर?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement