भारतीय टीम द ओवल टेस्ट के लिए तैयार है. हालांकि, इससे पहले 29 जुलाई को हेड कोच गौतम गंभीर की द ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, टीम इंडिया को 31 जुलाई से द ओवल में 5वां टेस्ट मैच खेलना है. इसे लेकर टीम इंडिया ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में 29 जुलाई को द ओवल में अभ्यास करने पहुंची थी. इसी बीच भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच बहस हो गई.
गौतम गंभीर आखिरी टेस्ट की पिच तैयार कर रहे क्यूरेटर से भिड़ गए, उंगली दिखाकर बोले...
Manchester Test में ड्रॉ के साथ ही Team India ने अंग्रेजों की चिंता बढ़ा दी है. अंतिम टेस्ट अब 31 जुलाई से The Oval में खेला जाना है. इसे लेकर 29 जुलाई को हेड कोच Gautam Gambhir द ओवल के चीफ क्यूरेटर Lee Fortis से बहस करते दिखे.

दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ करने के बाद टीम इंडिया 28 जुलाई को लंदन पहुंची. उन्हें 29 जुलाई को ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में उन्हें भाग लेना था. इसी दौरान जब हेड कोच अपने साथियों के साथ पिच का मुआयना कर रहे थे तो क्यूरेटर ने उन्हें पिच से दूरी बनाने को कह दिया. गंभीर को उनकी ये बात पसंद नहीं आई. दोनों के बीच बहस के दौरान क्या बात हुई ये स्पष्ट नहीं है, लेकिन वीडियो में गंभीर ये कहते सुने जा सकते हैं
आप सिर्फ एक ग्राउंड्समैन हैं. आपको जिन्हें रिपोर्ट करना है जाकर कर दीजिए.
ये भी पढ़ें : 'अंग्रेजों के तलवे चाट रहे...', जडेजा-स्टोक्स विवाद पर स्टेन ने दिया इंग्लैंड का साथ तो भड़के इंडियन फैंस
कोटक ने क्या बताया?वीडियो में इंडियन टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस को वहां से दूर ले जाते दिख रहे हैं. हालांकि, इस पूरे प्रकरण पर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस मामले की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया,
हम जब विकेट देखने गए. तब ली ने अपने एक साथी से ये मैसेज भिजवाया कि हम पिच से 2.5 मीटर दूर रहें. ये थोड़ा सरप्राइजिंग था क्योंकि ये क्रिकेट विकेट है. 2 दिन के बाद 5 दिन का टेस्ट मैच होने वाला है और जॉगर्स पहनकर हम खड़े थे. ये थोड़ा अजीब था. हम जानते हैं कि क्यूरेटर स्क्वायर और पिच को लेकर थोड़े ज़्यादा प्रोटेक्टिव और पोजेसिव होते हैं.
ली फोर्टिस ने इस पूरे मामले को लेकर कहा,
ये अहम मुकाबला है. कोच इसलिए थोड़ा टची हो रहे थे. क्या वो अच्छे आदमी हैं?
कोटक से जब क्यूरेटर के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
उन्होंने मुख्य कोच के बारे में जो कहा, वह उनकी राय है. मैं इस पर कोई कॉमेंट नहीं करना चाहता. रबर स्पाइक्स पहनकर विकेट देखने में कोई बुराई नहीं है. क्यूरेटर को यह समझना होगा कि वे जिन लोगों से बात कर रहे हैं, वे हाईली स्किल्ड और इंटेलिजेंट लोग हैं. जब आप हाईली स्किल्ड और इंटेलिजेंट लोगों के साथ काम कर रहे हों और आप थोड़े एरोगेंट लग रहे हैं तो ये अच्छा नहीं लगता. आप प्रोटेक्टिव हो सकते हैं, लेकिन अंतत: यह एक क्रिकेट पिच है, यह कोई एंटिक नहीं है जिसे आप छू नहीं सकते क्योंकि यह 200 साल पुरानी है और टूट जाएगी.
हालांकि, इस पूरे प्रकरण को लेकर टीम इंडिया के ऑफिशियल्स ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी ओर से कोई ऑफिशियल कंप्लेन दर्ज नहीं कराई जाएगी. 31 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत ही सीरीज हारने से बचा सकती है. अगर ये मुकाबला ड्रॉ भी होता है तो इंग्लैंड एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-1 के अंतर से जीत जाएगी.
वीडियो: 'हर फॉर्मेट में टीम का अलग कोच', हरभजन सिंह ने गंभीर को लेकर दिया बड़ा बयान